अकोला (तेज समाचार प्रतिनिधि). महानगर मे अनेक सालो से शैक्षणिक एव सामाजिक उपक्रम चलाने वाले सूर्या फाउंडेशनने इस साल थंडी मे निराधार एवं गोरगरीब,जरूरत मंदो को उनी कम्बल वितरित कर फिर से सेवाभावी मानवता का परिचय दिया.
रविवार को सूर्या फाउंडेशन के इस कम्बल वितरण को स्थानीय नायगाव परिसर के संजय नगर से प्रारंभ किया गया इस समय पदाधिकारियो ने परिसर मे करीब एक सौ चालीस जरूरत मंदो को गरम कम्बल वितरीत किए इसके बाद पदाधिकारीयो ने भगत वाडी परिसर,रेल्वे स्टेशन चौक, बस स्टॅन्ड परिसर मे भी वितरण अभियान चलाया.
सेवाभावी एव रचनात्मक कार्य मे अग्रेसर सूर्या फाउंडेशन की ओर से इसके अलावा जरूरत मन्दो को खाद्य,गहू चावला भी वितरित किए जाते है तथा विध्यार्थीयो को शैक्षणिक साहित्य,आरोग्य शिबिर बडे प्रमाण मे आयोजित किए जाने की जाणकारी फाउंडेशन के अध्यक्ष हसन सूर्या ने इस समय दि।इस कम्बल वितरण कार्यक्रम मे फाउंडेशन के अध्यक्ष हसन सूर्या,पदाधिकारी शे.साजिद, मो.अतिक, मो. वसीम ,शे.अमजद, मो.सिद्धिक, मो.मोहसीन सूर्या, मो.रिजवान, शे.इम्रान समवेत बहुसंख्य मे पदाधिकारी एव कार्यकर्ते उपस्थित थे।

