अकोला (तेज समाचार प्रतिनिधि). मजदूर एव कामगार यह विकास का आधारस्तंभ होता है तथा इस व्यवस्था मे उसने अज्ञानी न रहते हुए कामगार कायद्ये का प्राथमिक ज्ञान लेना चाहीए.उसे ऐसा ज्ञान प्रदान करने हेतू विधिज्ञवर्ग कटीबद्द रहने का प्रतिपादन जेष्ठ विधिज्ञ अड .प्रवीण तायडे ने व्यक्त किया.
स्थानीय अशोक वाटिका परिसर मे विगत रविवार को मकर संक्राती के पर्व पर मजदूर व्यवस्था मे कार्य करने वाले मजदूर कार्यकर्ताओ का कार्यकर्ता दिन घोषित कर उनका भावपूर्ण गौरव किया गया असो के कोषाध्यक्ष युवराज खडसे की अध्यक्षता मे संपन्न इस कार्यकर्ता दिन सन्मान समारोह मे मार्गदर्शक के रूप मे अड प्रवीण तायडे,सामाजिक कार्यकर्ते राजेंद्र पातोडे,प्रमुख अतिथी के रूप मे योगेंद्र चवरे,असो.के ग्रामीण अध्यक्ष रमेश आखरे, चरणदास मानवटकर,गणेश नृपनारायण,आत्माराम साठे,मदन भगत,सचिन शिराळे,असो.चे शैलेश सूर्यवंशी,सचिव प्रशांत मेश्राम आदी मान्यवर उपस्थित थे.
समारोह मे विगत अनेक वर्षो से मजदूरो के विकास कार्य मे कार्यरत सतीश वाघ, मनोज बाविस्कर, सुनील तायडे, सत्यशील बावांगडे, राजू कीर्तन, मदन वासनिक, धर्मदीप नंदागवली,बाबुलाल डोंगरे,भास्कर सोनोने, संजय हेरोळे, संजय माहुलकर,विनोद तायडे, प्रवीण खंडारे, अब्दुल जाहीर, सतीश नागदेवे, उमेश अवचार, अश्फाक अहमद, सुनील अवचरे, शे.मस्थान,प्रकाश वडे, सय्यद अहमद, मजीद खान, सुरेश बोदडे, रवी राऊत, शे.रफिक, झिंगाजी पुंडगे,सुनंदा वानखडे, ज्योती प्रधान,आयेश्या बी, कौशाल्या अंभोरे,सुनीता इंगळे, सविता पवार, आशा कोल्हे,वंदना लाहोळे,सुनीता नृपनारायण तथा असो.चे प्रवक्ते डॉ.रामकृष्ण डोंगरे आदी मजदूर कार्यकर्ताओ का शाल एव प्रशस्ती पत्र प्रदान कर गौरव किया गया।

