धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ककर ):खान्देश के सपूत भदाने के अंतिम विदाई समारोह में शहीद जवान का सभी घरों के सामने रंगोली की कलाकृतियां निर्माण कर गाँव में उनके पार्थिव शरीर का नम आंखों से स्वागत किया गया ।

शहीद सैनिक को भीगी आंखों से भावभीनी विदाई
शहीद सैनिक को भीगी आंखों से हजारों की संख्या में उपस्थित जन सागर ने अंतिम भावभीनी विदाई दी गई । शनिवार सुबह जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा रेखा पर गोलियां चलाईं थी जिसमें धुलिया निवासी सेना के जवान योगेश भदाने शहीद हुए थे । जम्मू-कश्मीर स्थित सुंदरबनी सेक्टर मे में शहीद हुए धुलिया ज़िले के खलाने गाव निवासी जवान योगेश भदाने का पार्थिव शरीर सोमवार शाम साढ़े पांच बजे एयरक्राफ्ट से वायुसेना स्टेशन ओझर लाया गया वहां से सेना के हेलीकॉप्टर से शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव खलाने लाया गया पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान राजनेताओं के साथ ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ज़िला प्रभारी मंत्री दादा भूसे ज़िला अधिकारी दिलीप पांढरपट्टे प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।योगेश भदाने की शहादत पर जहां ग्रामीणों को फख्र है वहीं पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा भी है। योगेश के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था ।

सैनिक सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार
योगेश भदाने के पार्थिव शरीर का आज पूरे सैनिक सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार कर दिया गया। विशाल जनसमूह द्वारा भारत माता की जय, शहीद योगेशभदाने अमर रहे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के जोरदार नारों के बीच भदाने की अंतिम यात्रा खलाने गांव स्थित एक खेत में शहीद सैनिक को दी भावभीनी श्रद्धांजली राज्य सरकार के प्रतिनिधि जयकुमार रावल तथा प्रभारी मंत्री दादा भूसे ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। शहीद को सेना के जवानों ने सलामी दी। पूर्ण राजकीय तथा सैनिक सम्मान के साथ कल शाम अंत्येष्टि हुई। भारत माता की जय वीर सपूत अमर रहे के नारों से पूरा इलाका गूँज उठा और खान्देश के सपूत को भावभीनी विदाई दी गई ।







