अकोला (अवेस सिद्दीकी):अकोला बार असो.की ओर से आयोजित राज्यस्तरातीय रातकालीन अडव्होकेट क्रिकेट स्पर्ध का स्थानीय क्रिकेट क्लब मैदान मे मंगलवार को उत्साह पूर्ण प्रारंभ हुआ
इस क्रिकेट स्पर्धा का उदघाटन जिला एव सत्र न्यायाधीश ए.झेड ख्वाजा के हातो बॅटिंग तथा अतिरिक्त जिल्हा पोलीस अधीक्षक विजयकांत सागर के बॉलिंग द्वारा किया गया इस समय प्रमुख उपस्थिती के रूप मे महाराष्ट्र एव गोवा बार असो.के पूर्व अध्यक्ष अड.बी .के.गांधी,अड.मोतीसिह मोहता, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शौकतअली मिरसाहेब,पोलीस उपअधीक्षक उमेश माने पाटील,बार असो.के अध्यक्ष अड.सत्यनारायण जोशी,स्पर्धा आयोजन समिती के अध्यक्ष अड.मुन्ना खान,सचिव अड.अनुप देशमुख, अड.सुमित बजाज,अड.इलियास शेखानी आदी की उपस्थिती मे किया गया
रात दिन खेले जाने वाली इस स्पर्धा मे प्रथम सामना स्पर्धा के उदघाटनके बाद अकोला वकील संघ एव नायधीश संघ के दरम्यान खेला गया ,इसके बाद अकोला महिला वकील संघ एव महिला न्यायाधीश संघ मे प्रदर्शनी सामना संपन्न हुआ २१ जाने तक शाम ५ से रात १० तक आयोजित इस रातकालीन अडव्होकेट क्रिकेट स्पर्धा औरंगाबाद .परभणी, हिंगोली,बुलढाणा,जळगाव,अकोला,
इस समय असो.के अध्यक्ष अड.सत्यनारायण जोशी ने प्रास्ताविक कर इस उपक्रम की मालूमात दी .इसी समय मान्यवरो ने उपक्रम का कौतुक कर अपनी शुभेच्छाए दी।कार्यक्रम मे रामदास पेठ पुलीस निरीक्षक शैलेश सपकाळ का उनके कार्य के देखते हुए पुष्पगुच्छ दे सत्कार भी किया गया कार्यक्रम का संचालन बार असो.के उपाध्यक्ष अड .गजानन खाडे ने तथा आभार असो.के अड.पवन बाजारे ने व्यक्त किया
इस समय न्या.भालचंद्र,न्या.जाधव, न्या.केदार,न्या.बिराजदार,न्या.

