ज़िला सवांद दाता धुलिया:पुलिस अधीक्षक एम राम कुमार ने अपना जन्म दिन पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बैठक के दौरान केक काट कर जन्म दिन मनाया इस दौरान शहर के सभी समाचारपत्रों के जिला प्रतिनिधि सवांद दाता फोटोग्राफर बड़ी संख्या में उपस्थित थे । तेज़ समाचार धुलिया ज़िला प्रतिनिधि वाहिद काकर संतोष ताड़े अशुतोष जोशी राजेंद्र गर्दे देवेन्द्र पाठक अजहर पठान यशवंत हरने आदि पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक राम कुमार को जन्म दिन की शुभकामनाएं दीं इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अपर पुलिस अधीक्षक विवेक पानसरे पुलिस निरीक्षक रमेश परदेशी दत्ता पवार दिवान सिंग वसावे दिलीप गांगुर्ड आदि उपस्थित थे ।

