पुणे (तेजसमाचार ब्यूरो ) – स्वाइन फ्लू का प्रभाव धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. अब तक स्वाइन फ्लू ने 30 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को अपना निशाना बनाया था. बाद में स्वाइन ने 11 माह के बच्चे की ही जान ले ली थी. अब 1 साल के बच्ची की शिकार स्वाइन ने की है. इस साल की स्वाइन की यह 13वीं बलि है. जबकि विगत साल स्वाइन फ्लू ने 10 लोगों को अपना शिकार बनाया था. इसमें से 4 लोग शहर के व शेष 6 लोग मनपा सीमा के बाहर के थे.
बढ़ रहा प्रमाण
गर्मी का प्रमाण जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है, उसी तरह से स्वाइन का शिकार बननेवाले लोगों की तादाद भी बढ़ती ही जा रही है. विगत हफ्ते से तो स्वाइन ने कहर ही मचा दिया है. हर दूसरे दिन स्वाइन एक न एक को अपना शिकार बना रहा है. इसमें से ज्यादा तर लोग पिंपरी-चिंचवड इलाके के व अहमदनगर जिले के हैं. स्वाइन फ्लू ने अब तक 30 साल साल से ज्यादा उम्र के लोगों को अपना निशाना बनाया था. बाद में स्वाइन ने उरली कांचन स्थित 11 माह के एक बच्चे की जान ले ली थी. अब अहमदनगर जिले के 1 साल के बच्ची की शिकार स्वाइन ने की है. इस साल की यह 13वीं बली है. ज्यादा बुखार आने की वजह से 15 मार्च को इस बच्चे की स्वाइन की जांच की गयी. 16 की देर रात यह जांच पॉजिटिव पायी गयी व 17 को सुबह 7 बजे इस बच्ची की मौत हुई. लगातार हो रहे मौत की वजह से अब स्वाइन से बचकर रहने की सलाह स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही है.
12 मरीज वेंटिलेटर पर
इस साल जनवरी से आज तक स्वाइन फ्लू से यह 10वीं मौत है. मनपा प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर में 1 जनवरी से लेकर 15 मार्च तक 1 लाख 80 हजार लोगों की स्वाइन फ्लू की जांच की गयी. उसमें से 1590 लोगों को टैमी फ्लू की दवा दी गयी. तो 70लोग स्वाइन से बाधित मिले हैं. उसमें से 12 लोगों को वेंटिलेटर पर रखा गया है. 19 व्यक्तियों को वॉर्ड में रखा गया है.