जामनेर (नरेंद्र इंगले):तहसिल के केकतनिंभोरा गाव मे मंत्री गिरीश महाजन के करकमलो से बिजली बोर्ड द्वारा पंडीत दीनदयाल ग्राम ज्योती योजना अंतर्गत 33/11 के वी क्षमता के उपकेंद्र की आधारशिला रखी गयी . मौके पर महाजन ने कीसानो के लिए सिंचायी के साथ मुफीद बिजली को लेकर अपनी पुरानी भुमीका को दोहराया . मंच पर बोर्ड के अधिकारी डी आर वानखेडे , दिलीप खोडपे , सरपंच तथा ग्रामीन ऊपस्थित रहे

