जामनेर (नरेंद्र इंगले):मातंग समाज के लिए भुसावल सडक से सटी एक आरक्षित भुमी के विकास के विषय पर वार्तालाप करने मुख्याधिकारी शोभा बावीस्कर के पास पहुचे प्रतिनीधी मंडल के सदस्यो की उपस्थिती मे मौके पर मौजुद समाज के अस्थायी सफ़ायी कर्मी द्वारा बावीस्कर से मामले से जुडा सवाल पुछने के बाद अपना विवेक खो बैठी मुख्याधिकारी ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उस कर्मी को जलील कीया जिसके विरोध मे मातंग समाज के तत्वो ने आज शनीवार सुबह बावीस्कर की निंदा करने निगम के सामने धरना प्रदर्शन कीया . मौके पर पहुची पुलिस ने स्थिती को संभाला . समाज ने उक्त मामले से बतौर प्रेस नोट के जरीये मिडीया को अवगत करवाया गया . विदीत हो की मातंग समाज के लिए आरक्षित जमीन का मसला बीते कई बरसो से विवादो से घिरा है और अब अचानक यह मामला निगम के आम चुनावो के मुहाने जोर पकडने लगा है . मुख्याधिकारी का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क नहि बन पाया


