धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ककर ): जिला सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यालय में विभाग विभाग के परिचारक कर्मी का लंबित वेतन और फरक की राशि का भुगतान जल्दी करने के एवज में पाच हजार रुपये की रिश्वत मांगने वाले जिला स्वास्थ्य कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक सुरेश वना सैदाणे को रिश्वत प्रतिबंधक विभाग ने रंगेहाथ पकड़ा है ।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता जिला स्वास्थ्य कार्यालय के अंतर्गत अस्पताल परिचारक के पद पर कार्यरत हैं । उसकी वेतन वृद्धि की राशि एक लाख नो हजार रुपये का भुगतान करने हेतु शिकायत कर्ता से पांच हजार रुपय रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया शिकायतकर्ता राशि देने देने को तैयार हो गया और इसकी शिकायत रिश्वत प्रतिबंधक विभाग से कर दी । सोमवार को जिला सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यालय में रिश्वत प्रतिबंधक विभाग ने जांच की. जिसमें वरिष्ठ लिपिक शिकायतकर्ता से काम करने के पहले पांच हजार लेने की मांग करते हुए पाया गया । कुछ ही देर बाद सैदाणे पांच हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया । यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस उप अधीक्षक शत्रुघन माली के मार्गदर्शन में , पुलिस निरीक्षक भोरटेकर , पवन देसले साथ ही कार्यालयीन स्टाफ संदीप सरग संतोष हिरे कृष्णकांत वडिले संतोष जावरे कैलाश जोहरे आदि ने रिश्वतखोर वरिष्ठ लिपिक सैदाणे को रंगे हाथ दबोचा है ।