अकोला (अवेस सिद्दीकी): स्थनिय इंजिनियरिंग की कोचिंग क्षेत्र मे विगत काई वर्षो से यशस्वी रूप से कार्यरत प्रा नदीम खान एवं प्रा आलत्मश कुरेशी द्वारा संचालित “इंजिनियरिंग एकडमी” द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्य चलाए जाते है इसी तराह गणतंत्र दिन के उपलक्ष्य मे देश के वीर योद्धा एवं शहीदो को नमन करते हुए आज 29 जनवरी को भव्य रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया था जिस्मे इंजिनियरिंग एवं पॉलीटेक्निक के छात्रो ने बढ चढ कर हिस्सा लिया तथा करीब 40 विद्यार्थीयो ने रक्तदान कर गणतंत्र दिवस मानाया विद्यार्थीयो मे सामाजिक आपुलकी निर्माण हो तथा जरूरत मंद मारीजो को खून की कमी न हो इस उद्देश से शिबीर का आयोजन किया गया था.
आयोजित शिबीर मे विद्यार्थीयो को समबोधित करते हुए प्रा अलत्तमश कुरेशी ने बताया विभिन्न सामाजिक कार्य करणे पर मन उत्साहित होता है तथा रक्त दान श्रेष्ठ दान है हर व्यक्ती ने रक्तदान करना चाहीए,खून की कमी की वजह से काई मरीज दम तोड देते है मौजुदा हालात को देखते हुए हर व्यक्ती ने रक्तदान करना आवश्यक है ताकी किसी की जान बच सके ऐसा मत मार्गदर्शनिय भाषण मे प्रा. नदीम खान ने व्यक्त किया आयोजित रक्तदान शिबीर मे प्रमुख उपस्थिती के रूप मे शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के प्रा.डॉ सचिन गाडगे,अकोला ऑफिसर क्लब के व्यवस्थापक मो हाजी शेख,अटल महेशवरी,ज्योती गवाई, प्रा रिजवान आदी उपस्थित थे