अकोला ( तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): स्वतंत्रता की लढाई मे अविस्मरणीय योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानी मारोती स सावजी की 118 वि जयंती के उपलक्ष्य मे अकोला शहर मे क्षय रोगीयो को पौष्टिक आहार का वितरण किया गया यह कार्यक्रम महाराष्ट्र शिक्षण व जनकल्याण समिती की ओर से चलाए जाने की जाणकारी समिती के कार्यध्यक्ष सलीम सिद्दीकी नेदी शहर मे गरीब एवं जरूरत मंदिलाज के अभाव मे जीवन जिने वाले क्षय रोगीयो के घर जाकर महाराष्ट्र शिक्षण व जनकल्याण समिती की ओर से फळ,दूध,अंडो का वितरण किया गया स्वतंत्र सेनानी मारुती सा सावजी को श्रद्धांजली देने हेतू वितरण कर्यक्रम का आयोजन किया गया था।ऐसे पौष्टिक आहार मिल्ने से मारीजो ने संतोष व्यक्त किया इस वितरण कार्यक्रम मे समिती के कार्याध्यक्ष सलिम सिद्दीकी,प्रा.डॉ दिनकर मुंडे,प्रा डॉ वाय डी खान,चतर सिह इंगले आदी पदाधिकारी उपस्थित थे