पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि) विश्व शांति केंद्र, माईर्स एमआईटी की ओर से राष्ट्रधर्म पूजक दादाराव कराड राज्य स्तरीय कुश्ती महावीर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. माईर्स एमआईटी के अध्यक्ष विश्वनाथ कराड़ ने बताया कि इसके अंतर्गत दिया जानेवाला ‘वायुपुत्र हनुमान कुश्ती महावीर विशेष गौरव पुरस्कार’ इस वर्ष लगातार 3 बार महाराष्ट्र केसरी किताब जितनेवाले चालिसगांव स्थित सायगांव के पहलवान विजय चौधरी को घोषित किया गया है.कराड ने कहा कि इस पुरस्कार का वितरण 19 मार्च को दोपहर 3 बजे होनेवाले ‘राष्ट्रधर्म पूजक दादाराव कराड राज्य स्तरीय कुश्ती महावीर प्रतियोगिता 2017’ के उद्घाटन के बाद किया जाएगा.
2020 में होनेवाले टोकियो ऑलिंपिक में गोल्ड मेडल जितने का सपना
लगातार 3 साल महाराष्ट्र केसरी किताब जीतनेवाले विजय चौधरी चालीसगांव स्थित प्रसिद्ध मल्ल नथ्थू चौधरी के पुत्र है. अपने पिता से ही विजय ने कुश्ती की प्राथमिक शिक्षा ली है. इसके बाद का प्रशिक्षण विजय ने पुणे के मामासाहेब मोहोल कुश्ती संकुल में लिया है. अमोल बुचडे, ज्ञानेश्वर मांगडे, रोहित पटेल से मार्गदर्शन मिला है. आगामी विभिन्न प्रतियोगिताओं को जीत कर 2020 में होनेवाले टोकियो ऑलिंपिक में भारत को गोल्ड मेडल जिताने का विनोद का सपना है.