शिरपुर (तेज समाचार डेस्क). शिरपुर तहसील के थेरगांव में एक पुलिस कर्मी द्वारा गांव की एक युवती से छेड़खानी को लेकर गांव में तनाव निर्माण हो गया है. मामले की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सोमवार को हुई इस घटना के बाद सैकड़ों लोगों ने पुलिस थाने पर मोर्चा निकाल कर थाने का घेराव किया और आरोपी पुलिस कर्मी को उनके हवाले करने की मांग की.
भीड़ को उग्र होता देख कानून व्यवस्था की दृष्टि ने पुलिस ने आरोपी को एक कमरे में बंद कर सुरक्षित किया. लेकिन कुछ युवकों ने इस कमरें को तोड़ने का प्रयास किया. इसी दरम्यान शिरपुर पुलिस उप अधीक्षक थालनेर पहुंचे और लोगों को आरोपी पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दे कर ग्रामीणों को शांत किया.