जलगांव (तेज समाचार ब्यूरो): शिरपुर के निमझरी रोड़ पर स्थित जनजागृत शिक्षण प्रसारक संस्था द्वारा संचालित वी.जे.बी.जे. माध्यमिक आश्रम शाला के विद्यार्थियों के लिए गुरुवार का सूरज प्रसन्नता लेकर आया था. गुरुवार को आर.सी. पटेल इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी,शिरपुर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों और स्टाफ ने आश्रमशाला पहुंच कर यहां के विद्यार्थियों को चौका दिया. इन्स्टीट्यूट के छात्रों ने यहां पहुंच आश्रमशाला के बच्चों को शिक्षा सामग्री का वितरण किया, जिसमें स्कूल बैग्स, पेन-पेन्सिल, कम्पास बॉक्स, एग्जाम पैड सहित बच्चों को पढ़ने के लिए लगनेवाली अन्य वस्तुएं शामिल थी.

इंस्टीट्यूट की ओर से इन उपहारों को पाकर बच्चों के चेहरे छायी प्रसन्नता देखने लायक थी. उपहारों को पाने के बाद बच्चे जल्दी ही इन्स्टीट्यूट के छात्रो से घुल-मिल गए. उपहार देने के बाद बच्चों के साथ नाश्ता और फिर खेल भी खेले गए. इन विद्यार्थियों ने आश्रम के बच्चों के साथ काफी समय व्यतीत किया.
बच्चों के लिए उनकी जरूरत की वस्तुएं दान करने पर आश्रमशाला के प्राचार्य वसावे ने आर.सी. पटेल इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी के प्रति आभार व्यक्त किया.
बिना अनुदानित है स्कूल
निमझरी रोड़ शिरपुर में स्थित वी.जे.बी.जे. माध्यमिक आश्रम शाला एक ऐसा प्रयास है, जहां गरीब तबके के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दान किया जाता है. यहां करीब 40 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. बिना अनुदानिक इस आश्रम शाला में होनेवाली पढ़ाई और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को देख कर स्थानीय लोग खुले हाथों से इस स्कूल को दान देते है, जिसके कारण यह स्कूल पिछले लंबे समय से अनवरत शिक्षा दान कर रहा है.
प्रतिभाशाली है यहां के बच्चे
विशेष बात यह है कि प्राचार्य वसावे के मार्गदर्शन में यहां के शिक्षक बच्चों को पूरी शिद्दत के साथ पढ़ाते हैं. यहां का हर बच्चा शिक्षा के साथ संस्कार और व्यावहारिक ज्ञान भी पाता है, जो उसके भविष्य के जीवन के लिए अमूल्य साबित होता है. इन बच्चों के व्यवहार से प्रभावित हो कर गुरुवार 8 फेब्रुअरी को आर.सी. पटेल इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी के इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों ने चंदा एकत्र कर यहां के बच्चों के लिए शिक्षा में उपयोगी वस्तुएं इस आश्रमशाला को दान दी.
प्रिंसिपल प्रो.डॉ.जे.बी.पाटिल, वाइस प्रिंसिपल प्रो.डॉ.पी.जे.देवरे, प्रो.एस.पी. शुक्ल,जनसंपर्क अधिकारी पी.टी. महाजन, इन्होने ऐसे सामाजिक कार्य के आयोजन के लिए बधाई दी। सामाजिक कार्य आयोजित करने के लिए विभाग प्रमुख प्रो.डी.आर. पाटिल ने पहल की.
प्रो.एस.एम.परदेशी एवं प्रो.विपुल डी.पंजाबी द्वारा समन्वय किया गया था.

प्रो.टी.एम.पट्टेवार,प्रो.वी.एम.पाटिल,प्रो.एस.एन.पाटिल,प्रो.एम.एस.इशी,प्रो.एच.एन.रणधीर और प्रो.पी.आर.पाटिल ने सफल समापन के लिए योगदान दिया। इस कार्य को सफल बनाने हेतु छात्रों ने बडचढ़ कर हिस्सा लिया.
विदित हो की महाराष्ट्र के धुलिया जिले के शिरपुर शहर में आर.सी. पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का अत्यधिक आधुनिक संस्थान स्थापित किया गया है । इस संस्थान को स्थापित करने के पीछे सर्वेसर्वा विधानपरिषद सदस्य अमरीश भाई पटेल ने अपनी दूरदर्शिता का परिचय दिया है । आदिवासी इलाके में शिक्षा व उच्च शिक्षण की गंगा बहा कर अमरीश भाई पटेल व उनके छोटे भाई भूपेश भाई पटेल ने तहसील ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण जिले का चेहरा मोहरा बदल दिया है ।


