पुणे (तेज समाचार डेस्क). जब किस्मत बलवान हो, तो मौत भी बाल बराबर दूरी से होकर गुजर जाती है. ऐसा ही एक वाकया आज शनिवार को किवले में हआ. यहां के उत्तमनगर में लेखा फार्म के पीछे स्थित अपने फार्म हाउस पर अपने दोस्तों के साथ बातें कर रहे एक होटल व्यापारी और किसान दादा उर्फ गोरख तरस (42) पर दो लोगों ने पिस्तौल से फायरिंग की. लेकिन सौभाग्य से इसी समय हमलावरों की पिस्तौल लॉक हो गई और पिस्तौल की गोलियां बाहर गिर गई.
देहूरोड पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दादा उर्फ गोरख तरस उत्तमनगर स्थित फार्म हाउस पर अपने चार दोस्तों के साथ सुबह करीब 11 बजे बैठे किसी विषय पर बातें कर रहे थे. तभी कार से आए दो लोगों ने फार्महाउस में प्रवेश किया. इन दोनों के चेहरे रुमाल से ढके हुए थे. दोनों ने तरस के बिल्कुल करीब से उन पर गोलियां दाग दी. लेकिन यह तरस की किस्मत थी कि हमलावरों ने जिस पिस्तौल से हमला किया, वह अचानक लॉक हो गई और उसमें से गोलियां नहीं चली. इस हमले से तरस भी इतना घबरा गए थे कि अपनी जान बचाने के लिए फॉर्म हाउस की दीवार फांद कर घटनास्थल से भाग गए. लेकिन तरस के दोस्तों ने हमला होते ही चिल्लाना शुरू कर दिया. इससे हमलावर भी घबरा गए और वहां से फरार हो गए.
– सीसीटीवी में कैद हुई घटना
तरस पर हुए हमले की पूरी घटना फार्महाउस व परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में काफी स्पष्ट रूप से कैद हो गई. तुरंत ही देहूरोड़ पुलिस को घटना की सूचना दी गई. पुलिस ने आ कर घटनास्थल का जायजा लेने पर उन्हें वहां पड़े जिन्दा कारतूस मिले. तरस के दोस्तों से पूछताछ करने पर वे कुछ भी बनाते में असमर्थ रहे कि हमलावर कौन थे और उन्होंने तरस पर हमला क्यों किया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुटी.
– पूर्व रंजिश में हुआ हमला
देहूरोड़ पुलिस ने बताया कि तरस मूल रूप से पेशे से किसान है. तरस पर यह हमला पूर्व रंजिश के चलते किया गए होने की आशंका है. घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर मामला दर्ज कर लिया है. देहूरोड़ पुलिस घटना की जांच कर रही है.