जामनेर (नरेंद्र इंगले ):शहर के सभी सरकारी एव निमसरकारी कार्यालयो को अब बिजली कटोती की समस्या से जुझना नहि पडेगा . एकात्मीक उर्जा विकास योजना के तहत सरकारी अस्थापनो के लिए स्वतंत्र व्यवस्था का कार्यारंभ सिंचायी मंत्री गिरीश महाजन के हाथो कीया गया . जैक्सन एंड जैक्सन लिमीटेड नोएडा इस कंपनी द्वारा करवाए जाने वाले स्वतंत्र बिजली प्रनाली के बारे मे संवाददाता को तकनीकी जानकारी देते हुए सब ठेकेदार श्री वर्मा ने बताया की मुख्य सब स्टेशन से संलग्न स्वतंत्र व्यवस्था राज्य बिजली बोर्ड के अंतर्गत काम करेगी . सब स्टेशन से शहर के सभी सरकारी कार्यालयो को 24 घंटे बिजली मुहैय्या कराने भुमीगत तथा सामान्य रुप से हाइ एक्सटेंशन की 11 की.मी लाईन के साथ लघु एक्सटेंशन की भुमीगत तथा सामान्य ऐसी 14 की.मी की बिजली की तारे बिछायी जाएगी , जिसमे 5 खंभो के साथ 100 अतीरीक्त ट्रांसफ़ार्मर्स उपलब्ध होंगे . व्यवस्था के निर्माण के लिए एकात्मीक उर्जा विकास योजना तहत 3 करोड 74 लाख रुपये का निधी मंत्रीजी के प्रयासो से प्राप्त हुआ है . इस स्वतंत्र व्यवस्था को राज्य बिजली बोर्ड नियंत्रीत करेगा.
लोडशेडीन्ग की समस्या रेखांकित –
उक्त योजना से जहा सभी सरकारी अस्थापनो को चौबीसो घंटो तक रोशन करने के साथ बिजली कटोती जैसी समस्या से त्रस्त आम जनता के अधर मे पडते सरकारी कामो को तेजी प्रदान करने का प्रयास कीया गया है . वहि इस पहल के साथ हि बिजली लोडशेडीन्ग जैसी पारंपारीक समस्या से निजाद दिलाने जैसे कीसी भी प्रशासनीक प्रयासो की पहल के अभाव से सार्वजनीक बिजली कटोती की समस्या को जनता मे रेखांकीत करते हुए यह सवाल पुछा जा रहा है की आखिर सार्वजनीक बिजली कटोती की समस्या का समाधान कब और कैसे होगा ? सरकारी अस्थापनो के कामकाज ओनलाईन यंत्रना मे सर्वर डाऊन जैसे संगनकिय दिक्कतो की तकनीकी परेशानीया भी आखिरकार कब सुलझेगी . ऐसे सैकडो सवाल है जिनके जवाब जनता को नहि दिए जा रहे है बस नयी संकल्पनाओ की नीव रखकर प्रशासनीक सजगता का दायीत्व निभाया जा रहा है . इस दोहरे मापदंडो को लेकर लोग भौचक्के रह रहे है .