धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि):बेगुनाह युवाओं के खिलाफ झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग का ज्ञापन मराठा क्रांती मोर्चा के एक शिष्टमंडल ने पुलिस अधीक्षक एम राम कुमार तथा ज़िलाधिकारी से की है ।

पुलिस अधीक्षक को सौपे निवेदन में बताया गया है कि मिल परिसर औऱ श्रीराम नगर इलाके के लोगों में हुई झड़प में बीच बचाव और अस्पताल में भर्ती कराने वालों को भी अपराधी की सूचि में शामिल किया गया है ।जिन व्यक्तियों पर पुलिस में झूठे मामले दर्ज किए गए उनकी जांच कराकर बेगुनाहों व्यक्तियों पर दर्ज अपराधिक मामले वापस लेने की मांग मराठा क्रांती मोर्चा के समन्वयक मनोज मोरे आदि ने उपस्थित हो कर पुलिस अधीक्षक से की है ।


