धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि):नाशिक विभाग की स्वास्थ उपसंचालिका डॉक्टर लोचना घोडके ने 200 बेडे के जिला अस्पताल का बुधवार को निरीक्षण किया । उन्होंने हॉस्पिटल में सभी जरूरी उपकरण, सामग्री और पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध कराने को कहा। इस दौरान उन्होंनेराज्य हॉस्पिटल में मरीजों के पंजीयन, औषधि वितरण कक्ष, आकस्मिक चिकित्सा कक्ष, ओपीडी, पेथालाजी और अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने हॉस्पिटल के सभी सेक्शन प्रभारी चिकित्सक से जरूरी उपकरणों, सामग्री तथा स्टाफ की चैक लिस्ट संचालक को सौंपने के निर्देश दिए ताकि इन उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। ज्ञात हो कि पिछले दिनों मुंबई स्थित मंत्रालय में ज़िले के प्रभारी मंत्री दादा भूसे ने स्वास्थ मंत्री से मुलाकात कर शहर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जिला अस्पताल दोबारा शुरू करने की मांग और निधि उपलब्ध कराने कहा था जिसमे स्वास्थ ने निधि उपलब्ध कराते हुए तुरतं ज़िला अस्पताल सुरुचिपूर्ण ढंग से आंरभ करने के आदेश दिए थे । इसी के चलते कल नाशिक विभाग की स्वास्थ उपसंचालिका नाशिक विभाग डॉ.लोचना घोडके ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण किया ।


