अमलनेर (तेज समाचार प्रतिनिधि):अमलनेर धुलिया मार्ग पर चोपड़ी कोंडावल के समीप कल शाम हुवी दुर्घटना में 2 युवक गम्भीर घायल हो गए थे। जिसमें एक युवक तौसीफ सय्यद की देर रात मौत होगई। प्रप्त जानकारी के अनुसार मोईन रउफ शेख उम्र 30 तौसीफ अली सय्यद उम्र 20 दोनों मदीना मस्जिद के पड़ोसी झामी चौक परीसर यह बाइक पर सवार होकर धुलिया की और जा रहे थे की सामने से यात्री लेकर आरही टैक्सी से जोरदार भिड़त होगई। जिसमे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये थे। वही शाह आलम नगर निवासी अमलनेर टैक्सी चालक रफीक शेख कोभी चोट लगी थी। सभी को धुलिया सिव्हिल अस्पताल में भर्त्ती कराया गया था उपचार के दौरान तौसीफ सय्यद की मौत हो गई। बुधवार की सुबह उसकी दफन विधि की गई। इस मौके पर पूरे मोहल्ले में गम का माहौल छाया था उसके पिछे माँ, पिता, 2 भाई बहन एसा परिवार है।


