धुलिया(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):भूमि अधिग्रहण से आक्रोशित किसानों ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष आंदोलन किया उन्होंने बताया है कि प्रशासन द्वारा अधिगृहीत की जा रही जमीन की मुआवजा राशि को लेकर प्रशासन का ढुलमुल रवैया है
पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने किसानों को दिया उचित मुआवजा का आश्वासन
भूमि अधिग्रहण का उचित मुआवजा दिया जाए अन्यथा मंत्रालय के सामने आत्महत्या करने की अनुमति दिया जाने की मांग को लेकर काफी तादाद में तहसील के किसानों ने हिस्सा लिया इस दौरान पर्यटन मंत्री श्री जयकुमार रावल ने प्रदर्शनकारी किसानों से मुलाकात कर उचित मूल्य का मुआवजा राज्य शासन से दिलाने का आश्वासन दिया ।
ज़िलाधिकारी को सौपे ज्ञापन में बताया गया है कि तहसील क्षेत्र के नरडाना गाँव के आस पास के इलाके के मौजे गोराने मेलाने मालिच जातोड़ा क्षेत्र के किसानों की निजी भूमि 667.21 हेक्टेयर महाराष्ट्र औद्योगिक विकास अधिनियम 1961 के अनुसार आठ वर्ष पूर्व भूमि अधिग्रहण किया गया जिसका मुआवजा
अभी तक नहीं दिया गया है । नरडाना पेज 2 औद्योगिक क्षेत्र में अभी तक बहुत से प्लांट अभी तक सुचारू रूप से शुरू नहीं किया गया है । किसानों ने मांग की है कि उन्हें उनकी भूमि अधिग्रहण का पचास लाख रुपये प्रति हेक्टेयर अनुसार मुआवजा दिया जाए , नही तो भूमि अधिग्रहण निरस्त किया जाए अन्यथा इच्छा मरण की इजाजत देने की मांग किसानों ने ज़िला अधिकारी को सौपे ज्ञापन में की है ।


