धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि). साक्री रोड स्थित भीम नगर के नागरिकों ने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्धारित अतिक्रमण हटाने की मोहन का विरोध किया है । अतिक्रमण मोहिम को रुकवाने की मांग को लेकर ज़िला अधिकारी कार्यालय स्थित मोर्चा निकाल कर निवासी उपजिल्हाधिकारी अंतुर्ली कर को कार्रवाई रुकवाने संबंधी ज्ञापन सौंपा ।
साक्री रोड स्थित भीम नगर इलाके में लोक निर्माण विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आरंभ की गई है । शहर में सभी स्थानों पर अस्सी फुट साइज की सड़कों का निर्माण किया गया है लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा भीम नगर स्थित इलाके में सौ फीट सड़क मार्ग का विस्तारीकरण निर्माण किया जा रहा है । इससे पूर्व सन 1995 में साक्री रोड स्थित भीम नगर में लोक निर्माण विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाया गया तथा सड़क के दोनों किनारों नाली निर्माण भी किया गया उसके पश्चात भी लोक निर्माण विभाग अन्याय पूर्ण कार्रवाई करते हुए नागरिकों के निवासी अतिक्रमण हटा रहा है । भीम नगर यशवंत नगर मोती नगर आदि इलाके में बेरोजगार युवाओं के छोटे छोटे व्यवसाय है । लोकनिर्माण विभाग की अतिमानवीय अतिक्रमण हटाने की मोहीम से परिसर के युवाओं पर बेरोजगारी का संकट खड़ा हो जाएगा अतः इस इलाके में अतिक्रमण माही करवाने की मांग पार्षद जितेंद्र शिरशठ पत्रकार मिलीद बैसाने पार्षद चंद्रकला जाधव प्रकाश शिरशठ छोटू मोरे नरेश चोधरी सूरेश सालवे आदि ने जिला प्रशासन से किया है ।


