धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): गोविन्द पानसरे, तथा नरेंद्र दाभोलकर तथा तर्कवादी व साहित्यकार एम.एम.कलबुर्गी की हत्या को एक साल से भी अधिक समय बीतने के बावजूद केंद्र व राज्य सरकार ने हत्यारों को गिरफ्तार करने में विफल रही है । महाराष्ट् अंधश्रद्धा निर्मूलन ने आक्रोश प्रकट किया। इस दौरान ज़िलाधिकारी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की गई ।
जिलाधिकारी दिलीप पांढरपट्ठे को सौपे ज्ञापन में बताया गया है कि वैचारिक साहित्य के मुकुट माने जाने वाले प्रो. एम.एम. कलबुर्गी, गोविन्द पानसरे, तथा नरेंद्र दाभोलकर के हत्यारों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है । अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के बैनर तले आंदोलन किया गयाजिस में हत्यारों को शीघ्र पकड़ने की मांग की गई।
