धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ककर ):स्वराज के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती़ शहर और परिसर में उत्साह के साथ मनाई गयी । इस अवसर पर रक्तदान, व्याख्यान, अभिवादन समेत अन्य कई कार्यकर्मो का आयोजन किया गया । इस दौरान मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज को अभिवादन किया ।
शहर स्थित देवपुर इलाके में नूरानी मस्जिद के समीपवर्ती रोड़ पर सोमवार की रात शिवाजी महाराज की प्रतिमा की झांकी निकाली गई । मुस्लिम युवाओं ने जुलूस में सामिल श्रद्धालुओं के लिए पीने का पानी वितरण व्यवस्था की शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर इस दौरान हाजी रफ़ीक शेख हाजी आसिफ बेग तौसिफ खाटिक माजिद अंसारी अजहर पठान मसूद पठान नासिर पठान आसिफ शाह परवेज मंसुरी रहीम पटेल अकील शेख गणेश जाधव अमोल सूर्यवंशी गणेश कोरे चेतन कोरे आदि हिन्दू मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने राष्ट्रीय सदभावना कौमी एकता की मिसाल कायम करते हुए महाराष्ट् के आराध्य देवता छत्रपति शिवाजी महाराज को पुष्माला अर्पण कर अभिवादन पेश किया गया ।
