फैजपुर (तेज समाचार प्रतिनिधि). ऐतिहासिक फैजपुर शहर में लेवा पाटीदार समाजका पहला आदर्श विवाह भोरगाव लेवा पंचायत चौथे अधिवेशन के तय हुए प्रस्ताव अनुसार बुधवार 21 फरवरी को संजय विष्णू चौधरी के बेटे वर पराग संजय चौधरी और वधु भाग्यश्री सुधिर चौधरी भालोद के स्व. सुधीर लक्ष्मण चौधरी की बेटी से विवाह सम्पन्न हुआ. इस आदर्श विवाह समारोह में पूर्व जि.प. सदस्य भरत महाजन, विनोद कोल्हे, भालोद के हर्षल जावले, विक्की चौधरी, तुषार पाटील ने वरपक्ष और वधु पक्ष का अभिनंदन किया. कार्यक्रम में दुल्हे के पिता संजय विष्णु चौधरी का पुष्पहार पहनाकर अभिनंदन किया गया.

