धुलिया (तेज़ समाचार जिला संवाददाता): मुंबई महामार्ग पर बिलाडी गांव स्थित सड़क दुर्घटना में बोलेरो सवार चार व्यक्तियों के घयाल होने के समाचार प्राप्त हुए हैं । शुक्रवार दोपहर के समय वरखेडी रोड समीप एक बैलगाड़ी को बचाने के चक्कर में ट्रक क्रमाक एपी 31 टीडी 1889 ने अपने तेज गति ट्रक के ब्रेक दबा दिया । जिसके कारण सुरक्षा पूर्वक बैलगाड़ी तो सड़क पार कर गई लेकिन ट्रक के पीछे चल रही महिंद्रा बोलेरो एम एज18 ऐ जि 2786 ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गई । बोलेरो में सवार व्यक्तियों बुरी तरह जख्मी हुए । दुर्घटना की जानकारी आजाद नगर पुलिस स्टेशन को प्राप्त होते पुलिस निरीक्षक दत्ता पवार और उनके सहकारी पुलिस कर्मियों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से घायलों को निकालकर एंबुलेंस द्वारा उपचार हेतु जिला अस्पताल में पुलिस कर्मी उमेश पाटिल दीपक पाटिल ASI चौहान पुलिस कांस्टेबल कुणाल पाटिल आर आर माली विशाल गौरव आदि ने दाखिल कराया ।

