अभिभावकों ने की प्रतिबंध लगाने की मांग
धुलिया (वाहिद कक्कर). यहां के देवरे अभियांत्रिकी महाविद्यालय में ट्रेडिशनल-डे यानी पारंपरिक दिवस का आयोजन किया गया था. इस पारंपरिक दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्साह से पारंपरिक परिधान धारण किए थे. इस समय छात्रों ने विभिन्न संस्कृतियों का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान एक छात्र खुलेआम तलवार लेकर कॉलेज के मैदान पर आ गया, जिससे लड़कियों में कुछ समय के लिए दहशत निर्माण हो गई थी. हालांकि बाद में पता चला कि यह भी इस ट्रेडिशनल डे का ही एक हिस्सा था. लेकिन कुछ लोगों को इस छात्र का यू तलवार लहराना गवारा नहीं हुआ.
खुलेआम महाविद्यालय के मैदान पर म्यान से तलवार निकालकर लहराते हुए साथियों पर दोस्त धोस जमाने कोशिश इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने नंगी तनी हुई तलवारों के माध्यम से अपने साथी सहयोगियों पर रुबाब झाड़ने का प्रयास किया जिसे देख कर कुछ समय के लिए महाविद्यालय के मैदान पर सन्नाटा छा गया और लड़कियां भयभीत हो गई थी ।
आपको बता दे, इसी तरह की घटना में दोंडाईचा के एक महाविद्यालय के पारंपरिक दिवस के अवसर पर छात्राओं ने तलवार से एक दूसरे पर हमला कर दिया था । अभिभावकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि देवरे इंजीनियरिंग कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के उपरांत भी महाविद्यालय प्रशासन ने अनदेखी कर रखी थी छात्रों में अगर किसी बात को लेकर विवाद होता है तो उस समय नंगी तनी हुई तलवारों से अनहोनी तथा खूनी संघर्ष की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता । इस प्रकार की कोशिश और हथियार लाने पर प्रतिबंध की मांग की गई ।