अप्रैल में होगा चुनाव
तैयारियां अंतिम चरण में
जामनेर (नरेंद्र इंगले). प्रशासनीक सुत्रों के मुताबिक अप्रैल के मध्य निगम के आम चुनावों के लिए मतदान होना तय माना जा रहा है. प्रशासन की ओर से चुनाव संबंधी सभी कानूनी प्रावधानों का निर्वहन लगभग पूरा हो चुका है. वहीं पुख्ता जानकारी के अनुसार वार्ड रचना के बाद संवेदनशील मतदान केंद्रो को लेकर हाई कोर्ट मे कुछे एक जनहित याचिकाएं लंबित बतायी जा रही हैं.
सूबे के सिंचाई मंत्री गिरीश महाजन की प्रतिष्ठा का विषय बनी इस संस्था का चुनाव जिले की राजनीति के लिहाज से अपने आप मे विशेष महत्व रखता है. मंत्री की अगुवायी में शहर के समग्र विकास लिए मंजूर कराया जाने वाला 300 करोड़ का प्रस्तावित फंड और वर्तमान स्थिति में करीब 100 करोड़ की लागत से चलायी जा रही विभिन्न परियोजनाओं की उपलब्धि को जनता के बीच भुनाते हुए भाजपा की ओर से मेगा कैम्पेन अभियान चलाया जा रहा है. राजनीतिक विचारकों में इस महाअभियान की तुलना प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 2014 के लोकसभा चुनाव के बीच किए गए धुआंधार प्रचंड प्रचार अभियान से की जाने लगी है.
प्रथम लोक नियुक्त महिला ओबीसी नगराध्यक्ष के लिए भाजपा की ओर से वर्तमान अध्यक्ष तथा मंत्री की पत्नी श्रीमती साधना महाजन प्रत्याशी है. वहीं विदर्भ के ‘संग्रामपुर पैटर्न’ के रीटेक की उम्मीद से विपक्ष की ओर से प्रो. श्रीमती अंजली उत्तम पवार के नाम पर स्पष्ट रूप से आम सहमति बनती दिखायी पड़ रही है, जिसे लेकर गठबंधन के तत्व जनता के बीच मुखर होकर सफलता की गुंजाइश की पड़ताल कर रहे हैं. इसके अलावा विपक्ष में अजीब किस्म का घना सन्नाटा पसारा है, मानो जिसकी दबिश अंदर ही अंदर किसी व्यापक क्षमता को विकसित कर रही हो. वार्ड सदस्य पद की अभिलाषा रखते प्रत्याशी नेताओं के इशारों और भूमिका पर नज़रें गड़ाए हैं.
2011 की जनगणना के आधार पर 12 वार्ड और नगराध्यक्ष के लिए कुल 38 हजार वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव को लेकर कई ऐसे पहलू है, जिनका विश्लेषण करना समयानुकूल प्रासंगिकताओं पर आधारित होगा. आए दिन भाजपा के महाप्रचार अभियान की संजीदगी से रू-ब-रू होते नगर के मतदाताओं में आपसी संवाद में लोकतंत्र की महानता को रेखांकित करते हुए स्वयं को अद्भुद गौरव की अनूभूति से गदगद महसूस करता पाया जा रहा है.
बहरहाल आदर्श आचार संहिता की घोषणा के लिये प्रतीक्षारत विपक्षी खेमे की दिखती गोलबंदी भाजपा के मेगा कैम्पेन को कैसे भेद सकेगी, यह देखना रोचक होगा.