धुलिया (तेज़ समाचार ज़िला संवाददाता वाहिद ककर ):नागरिक सुविधा मुहैय्या कराने में असमर्थ महानगर पालिका के प्रवेश द्वार पर भारतीय जनता पार्टी ने ताला जड़ दिया और करीब पंद्रह मिनट तक गेट बंद रखा । बीजेपी ने शहर में विभिन्न क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आंदोलन किया जिस में बुधवार को मनपा के प्रवेश द्वार को बंद करके भाजपाइयों ने उग्र विरोध प्रदर्शन किया मनपा के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया और जमकर हंगामा किया। भजपा के हंगामे के चलते करीब पन्द्रह मिनटों तक अफरातफरी का आलम रहा। इस दौरान नगर निगम में काम पूरी तरह से ठप रहा।

बीजपी ने बताया है कि मनपा क्षेत्र की सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं । जिसके कारण से वाहनों को ड्राईव करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है । शहर के अनेक मूत्रालय खस्ता हालत में है तुरंत नए पैसाब घरों का निर्माण किया जाए तथा अन्य विविध मूलभूत मौलिक सुविधाओं की पूर्ती किया जाने की मांग को लेकर आंदोलन किया गया । शहर भजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
