मूर्तिजापुर(तेज समाचार प्रतिनिधि): श्री व्यंकटानाथ महाराज शैक्षणिक संस्थान द्वारा संचालित में व्यंकटेश बालाजी इंग्लीश कॉन्वेंट में महिला दिवस मनाया गया।सबसे पहले माता सरस्वती और सावित्रीबाई फुले के फोटो की पुजन कर कार्यक्रम कि शुरुआत की गई. मंच पर संस्था के सचिव राजश्री गोले मुख्याध्यापिका सारिका ताई कडु, राजकन्या पोलकट निलिमा जोशी उपस्थित थे, समाज अगर सम्मान का दर्जा नही दिया तो किसी भी क्षेत्र में काम करने के लिए खुद को कम ना समझे , केवल आत्मविश्वास से जागृत रहे अन्य महिलाओं को जागृत करने का काम करने का आव्हाण मुख्याध्यापिका सारीका कडु ने कीया और शाला मे शिक्षिका महिलाओ ने हर रोज महिलाओ के साथ हो रहे घटनाओ के संदर्भ मे अपने अपने मनोगत व्यक्त किये । इस अवसर पर निलिमा उमाले, वैशाली राउत, प्रजक्त पोते, रेशमा मोरखडे, रोशनी राहुल, रोशनी डहाडे, वैशाली देशमुख, मंजुषा नवघरे, अर्चना पोलकट, जयश्री वानखडे, स्वाती डोंगरे, जयश्री बनारसे, आरती दाबेराव, रेणुका जोशी, श्रीमती सारीका हजरे, कविता धर्मशाला, बबीता साबले, वैशाली कावटकर, हर्षी हजायले, काजल गावंडे, प्रतिक्षा अनसने, सोनल भगत, हर्षा बुटे, वृषली देवकर, वनिता घाटेकर, कन्या तायडे, माला पेन्नोरे, कुंदा पांडे, रेखा पात्रे , रूपाली डहाडे, ग्यात्री मडगे, भारती श्रीखंडे, आदी महिला उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सोनल भगत ने एंव आभार रूशाली देवके ने माना.