धुलिया (वाहिद काकर)शहर पुलिस ने धूम स्टाइल में मंगलसूत्र चोरी का खुलासा किया जिस में एक अपराधी को जलगांव से गिरफ्तार किया तथा बस स्टैंड से दों मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है । इस प्रकार की जानकारी शहर पुलिस निरीक्षक दिलीप गांगुर्डे ने रविवार की शाम को खुलासा किया है ।
शहर पुलिस स्टेशन में पत्रकारों को पुलिस अधिकारी श्री गांगुर्डे ने बताया कि उनके क्षेत्र में श्रीमती मंगलाबाई दत्तात्रेय भंडारी 80 वर्षीय की गले से अज्ञात व्यक्ति ने गले से चैन चुरा कर फ़रार हो गया था । पुलिस अधीक्षक रामकुमार तथा अपर पुलिस अधीक्षक पानसरे के मार्गदर्शन में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने पर आरोपी दिगंबर कौतिक मानकर निवासी शानिपेठ जलगाँव के रूप में कई गयी खोज दस्ते ने डिगंबर को जलगांव से गिरफ्तार कर 45 हजार का सोने का मंगलसूत्र बरामद किया हैं ।
दों मोटर साइकिलो के साथ दो बदमाश गिरफ़्तार
शहर पुलिस ने रविवार को दों बाइक चोरों को बस स्टैंड से गिरफ़्तार किया है । जिनके कब्जे में से दो मोटर साइकिल बरामद की गई जो अग्रवाल नगर से सेंधमारी की गई थी । शहर पुलिस ने समीर साहिल पटेल तथा दानिश सलीम शेख निवासी धुलिया को चोरी के मामले में गिरफ़्तार किया है । इस कारवाई को पुलिस उप निरीक्षक नाना आखाड़े हेड कांस्टेबल बैरागी मिलिंद सोनवणे किरण जगताप दिनेश परदेसी मुख्तार मंसूरी आदि ने अंजाम दिया है ।


