धुलिया (वाहीद काकर):मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर विभिन्न मंदिरों में भगवान राम सीता सहित अन्य देवी- देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई
राम नवमी निमित्त एकविरादेवी मंदिरात नवचंडियज्ञ पुजन करताना दांम्पत्य व पुरोहित ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया है

जयश्री राम के जयकारे लगाते मनाया जन्म उत्सव
राम नवमी के अवसर पर युवाओं ने बाइक रैली भव्य शोभा यात्रा निकाली भगवा मय हुआ शहर जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर भक्तगणों ने हिन्दुओं के आराध्य देव मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जन्म उत्सव को धूमधाम श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना कर मनाया इस दौरान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी लोगों ने कतार लगा कर भगवान श्री राम के दर्शन किए । राम नवमी के मौके पर सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ थी। सभी ने विशेष पूजा अर्चना कर मंगल जीवन की कामनाएं की। जूना धुलिया स्थित राम मंदिर में सुबह से धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गया। दोपहर के 12 बजने के साथ ही राम जन्मोत्सव की परंपरा मनाई गई।रामनवमी की बाइक रैली को लेकर समूचा शहर को भगवामय किया गया था ।
आगरा रोड स्थित राम मंदिर में राम जन्मोत्सव पर विशेष आरती आयोजित की गई। गली नंम्बर दो स्थित श्रीराम मंदिर में हभप श्री संजीव कुलकर्णी ने रामजन्म की महिमा पर आधारित कीर्तन किया इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन की भक्ति में लीन होकर जय श्री राम के जयकारे लागाए इस दौरान भक्तों को शरबत तथा फलो का प्रसाद वितरित किया गया । तमाम मंदिरों में आतिशबाजी और भजन-कीर्तन के बीच राम जन्मोत्सव मनाया गया।


