संबलपुर (तेज समाचार डेस्क). हमारे देश में अनेक युवक-युवतियां एक दूसरे की ओर आकर्षित हो कर उसे मोहब्बत का नाम दे देते है और शादी कर लेते है. लेकिन वास्तव में यह मोहब्बत न होकर तत्कालीन आकर्षण होता है. इस स्थिति में हुई लव मैरेज ज्यादा दिनों तक नहीं टिकती. कई बार इस लव मैरेज का अंत इतना भयावह होता है कि इंसान की रूह कांप जाए.
ऐसी ही एक घटना उडिसा के संबलपुर में घटित हुई, जहां एक व्यक्ति ने प्रेम विवाह के बाद हुए ब्रैकअप के बाद अपनी पत्नी को फैमिली कोर्ट परिसर में बड़ी ही बेरहमी से तलवार से काट कर हत्या कर दी. बेचारी पत्नी पूरे कोर्ट में मदद के लिए इधर-उधर भागती रही, लेकिन इस शख्त से सभी के सामने उसे घसीट कर तलवार से मौत के घाट उतार दिया. इस व्यक्ति ने अपने ससुर पर भी हमला किया, लेकिन वह बच गया. हालांकि बाद में पब्लिक ने इस शख्स को पकड़ कर पहले तो उसकी जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.
– घरवालों की मर्जी के खिलाफ की थी शादी
मृतक संजीता और आरोपी रमेश दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. परिवार के खिलाफ जाकर शादी भी की. लेकिन पांच महीने साथ रहने के बाद दोनों में झगड़ा होने लगा. जिसके बाद संजीता अपने मां-बाप के घर वापस आ गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजीता काफी दिनों तक अकेली रही तो मां-बाप ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. इसकी भनक उसके पति रमेश को लग गई. जिसके बाद रमेश ने पत्नी को वापस लाने के लिए फैमिली कोर्ट में याचिका डाली. संजीता मां-बाप के साथ फैमिली कोर्ट पहुंची. वो वेटिंग रूम में रमेश का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान रमेश पहुंचा और अचानक उसपर तलवार से हमला कर दिया.
– कोर्ट में जान में बचाने के लिए भागती रही संजीता
कोर्ट में मौजूद लोगों ने बताया कि संजीता खुद को बचाने की पूरी कोशिश की. वो बचने के लिए कोर्ट की बिल्डिंग के पीछे छुप गई. लेकिन रमेश ने उसका पीछा नहीं छोड़ा. वो संजीता को वहां से खींचकर बाहर लाया फिर तलवार से अटैक कर दिया. इसके बाद रमेश ने अपने ससुर पर भी हमला किया लेकिन वो बच गए. इतने में भीड़ ने रमेश को पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने रमेश को अरेस्ट कर लिया.