धुलिया (वाहिद ककर):अवैध सवारी वाहन उड़ा रहे यातायात नियमों की धज्जियाँ शहर ट्रैफिक पुलिस से बेखौफ होकर अवैध सवारी वाहन यातयात नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए देखा जा सकता है । यातायात पुलिस तथा आरटीओ फ्लाइंग स्कॉट ने अनदेखी कर रखी है जिसके कारण यात्रियों को अपनी जान मुट्ठी में रख कर यात्रा करने को विवश होना पड़ रहा है। तत्कालीन परिवहन अधिकारी विजय कुमार लांडे के कार्यकाल में इसी अवैध सवारी यातयात में धुलिया तहसील क्षेत्र के मूकटी के पास में भिरड़ाना मोड़ के समीप 18 लोगो को जान से हाथ धोना पड़ा था ।
पुलिस के आला अधिकारियों की उदासीनता यात्रियों को दे रही मौत की दावत
भले ही आरटीओ ने यातायात सप्ताह पर संगोष्ठियों का आयोजन कर समापन कर दिया है । लेकिन जनपद में खुलेआम यातायात व परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं उस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सिर्फ वाहन की जांच के नाम पर खानापूर्ति हो रही और उनसे दिन रात अवैध वसूली में अनेक कर्मी लिप्त हैं । 26 अप्रैल से05 मई तक तक यातायात सुरक्षा सप्ताह परिवहन विभाग ने मनाया हैं लेकिन जनपद की यातायात व्यवस्था में सुधार होता नहीं दिखता है। अभी भी सड़कों में ऐसे वाहन दौड़ रहे हैं जो यातायात व परिवहन नियमों का पालन नहीं करते हैं। शहर सहित जिले के सभी मार्ग पर यातायात नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाते काली पीली टेक्सीया निजी वाहन अपे रिक्शा चार पहिया वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियों को बिठाकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है ।

शिरपुर महा मार्ग पुलिस तथा आरटीओ फलाइंग ने इन अवैध वाहनों के आवागमन पर नजर फेर रखी है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनगीर नरडाना शिरपुर शहर तथा शिरपुर महा मार्ग सांगवी पुलिस के कुछ कर्मी इन अवैध वाहन चालकों से अवैध सवारी परिवहन करने के लिए बाकायदा हर महीने हफ़्ता वसूली करते हैं भले ही अवैध सवारी यातयात यात्रियों की जान जोखिम में डालकर वाहनों के बाहर चार चार सवारियों को खड़े कर और छत पर भी बिठा कर वाहन चालकों मूक अनुमति दे रखी है । तेज़ समाचार की टीम ने ऐसा ही एक नजारा शिरपुर से पलासनेर के बीच में देखा और कैमरे में कैद किया इस तरह से वाहनों को सड़क पर दौड़ाना यातायात नियमों का खुला उल्लंघन है ।
ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही। जिस के पीछे पुलिस स्टेशन के कलेक्शन मास्टर को हाथ बताया जा रहा जो अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं । आला अधिकारियों ने इन पुलिस थाना कलेक्शन मास्टर (कलेक्टरो) दबीश देकर धर दबोचना चाहिए ताकि अवैध कारोबार और यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते दौड़ रहे वाहन पर नकेल कसने का काम कर ज़िले को अवैध अमित सवारी के परिचालन से मुक्त करने की मांग नागरिकों की ओर से की जा रही है । आला अधिकारियों की अनदेखी के पीछे क्या कारण हो सकता है इस प्रकाार की भी चर्चा बाजार गर्म है ।
