धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):अनिल गोटे की कार्यशैली के विरोध में शहर में बंद का हिंदुत्ववादी संगठनों के आह्वान का मिलाजुला असर दिखाई दिया। शहर के मुख्य बाजार तो पूरी तरह बंद रहे, परन्तु उपनगरीय क्षेत्रों में कई दुकानें खुली रही। सड़क यातायात पर आंशिक असर पड़। कुल मिलाकर विधायक गोटे की कार्यशैली के विरुद्ध मुलाए गए बंद का मिलाजुला असर दिखाई दिया। इस दौरान एक व्यापारी ने बंद का विरोध किया और बंद को विकास में रोड़ा बताया है।
जबरन बंद कराने के आरोप में सैकड़ों के खिलाफ एफआईआर
दुकानों को जबरन बंद कराने के आरोप में सैकड़ों लोगों को खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई| गई है। आगरा रोड गांधी प्रतिमा व पाठबाजार में बंद का कोई खास असर नहीं दिया। आम दिनों की तरह दान नहीं सला, लकिन शहर के अन्य स्थानों पर सड़कों पर वाहनों का परिचालन भी सामान्य । सरकारी व निजी स्कूल में बच्चों की उपस्थिति पर भी असर नहीं पा। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से एसी बसों के मार्ग परिवर्तित कर दिए थे। एक-दो जगहों पर दुकानें बंद कराने की घटना को लेकर विवाद के अलावा कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। | धुलिया बंद का शहर में मिलाजुला असर दिखाई दिया, पुलिस ने जबरन दुकाने बंद कराने के मामले में हिंदुत्ववादी संगठनों के कार्यकताओं को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पांजरा नदी के दोनों किनारे साढ़े पांच किलोमीटर लंबी अवधि की सड़क विधायक अनिल गोटे के विकास निधि से बनई जा रही है।
यह थी बंद करने की वजह
सड़क मार्ग के बीच में मकालेश्वर मंदिर तथा पंचमुखी हनुमान मंदिर का निर्माण है, जिसे प्रशासन द्वारा अतिक्रमण भूमि विवाद पैदा होने से शिवसेना तथा हिंदुत्ववादी संगठनों ने इन प्राचीन मदरों का विकास की आड़ में तोड़ने की साजिश बताकर बुधवार को धुलिया बंद का ऐलान किया था। | सुत्रह से आगरा रोड स्थित मेन बाजार को दुकाने बंद कराने हिरामन गवली, मनोज मोरे या मश मिस्त्री ने सतीश बहालकर की दुकान को जन बंद करने का प्रयास किया, जिसमें दुकानदार ने बंद में शामिल होने से इंकार कर दिया। इस बीच बंद का एलानकर्ता ने कहा कि । शहर में मंदिरों के निर्माण । को तोडा जा रह है, तुम बंद का विरोध कर रहे । हो। अफज़ल खान की ओलद से क्या? इस बात को लेकर देन बाजार में । गहमागहमी हो गई। सतीश बलकर की शिकायत पर पुलिस ने हिरामन गवला, मनोज मोरे, महेश मिस्त्री तथा अज्ञात जमाव के खिलाफ जान से मारने की धमकी तथा जबरदस्ती दुकानों को बंद कराने का मामला दर्ज कराया है। वैसे शहर में की सभी जगह दुकानें खुली रहीं। बंद के आयोजकों ने शहर में विभिन्न स्थानों पर पैदल यात्रा कर बंद कराने का प्रयास किया।