जलगांव ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – प्रख्यात जैन उद्योग समूह के ‘जैन आर्ट कम्युनिकेशन’ विभाग के कलाकार कर्मी विजय जैन की कल्पकता से साकार हुई कटी थाली को शोहरत हासिल हुई है. विजय जैन ने इस कटी थाली के माध्यम पोषण आहार का सकारात्मक सन्देश प्रसारित किया है.
टाईम्स ग्रुप की ओर से ‘टाईम्स पॉवर ऑफ प्रिन्ट’ के रूप में विज्ञापन कलात्मकता की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. हाल ही में ‘हेल्प पॅरेन्टस् नो गुड फूड’ अर्थात ‘अभिभावकों को पोषण आहार के प्रति जाग्रत करना’ जैसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में जैन उद्योग समूह के ‘जैन आर्ट कम्युनिकेशन’ विभाग के कलाकारकर्मी विजय जैन ने पोषण आहार के प्रति जाग्रत करते हुए स्टील की थाली को पिज्जा के आकार में काटकर एक सकारात्मक सन्देश प्रसारित करने का प्रयास किया है. उनके इस ‘कट डिश’ विज्ञापन को नामांकित किया गया.
विजय जैन ने इस कटी थाली के माध्यम से पिज़्ज़ा जैसे जंक फ़ूड के प्रति आगाह किया है. प्रतियोगिता में बड़े बड़े शहरो से कलाकारों द्वारा संकल्पनाओं को विज्ञापन के रूप में उकेर कर स्पर्धा की गई. ऐसे में ‘जैन आर्ट कम्युनिकेशन’ के विजय जैन द्वारा अपनी योग्यता स्थापित करना गौरव की बात है.
विजय जैन इससे पहले भी इस तरह की प्रतियोगिता में पुरूस्कार व शोहरत हासिल कर चुके हैं .
विजय जैन की कटी थाली कल्पकता के बारे में यहाँ भी देखें : – http://www.timespowerofprint.com/file/pop_nominees.pdf