शहादा(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):नासिक पुलिस के एक दल ने आज शहादा में एक ऑनलाइन जुआ अड्डे पर छापा मारकर पैंतीस लोगों को गिरफ्त में लिया है. इन आरोपियों में मुंबई के अलावा गुजरात के भी कुछ लोग शामिल हैं. उनसे जब्त माल की कीमत करीब आठ लाख रुपए बताई गई है.
ऑनलाइन जुए का यह अड्डा शहादा में नागराज नगर स्थित एक दोमंजिला इमारत में चल रहा था. नासिक पुलिस को हाल की एक कार्रवाई में शहादा के इस अड्डे बाबत् सूचना मिली थी. तद्नुसार नासिक से यहां पहुंचकर पुलिस दस्ते ने छापा मारा. गिरफ्त में आए जुआरियों में अशोक हेगड़े, लखमसी शाह, वीरचंद छेड़ा व पीयूष ठक्कर (ठाणे), दुर्गेश कड़वलवार (यवतमाल), हंसमुख राजधोर, सुभाष हरनावतसियारिया, अरुण साईराम, हरीश सिंह, जयंतीलाल गोहिल, दीपक संघवी, कांतिलाल देढ़िया (सभी मुंबई), अनिरुद्ध राठौड़, मैज्जा रब्बारी, किरीट जडेजा, नत्थू रबारी, कमलेश रबारी, राहन राठौड़, मनसुख रायचुरा व पचाण रबारी (सभी गुजरात), निखिलेश सपकाल (बीड), कन्हैयागिरी गोस्वामी (उदयपुर), भरत मांगे (कल्याण), दीपक कुशवाह (मध्य प्रदेश), प्रकाश राणे (सिंधुदुर्ग) आदि प्रमुख हैं.