जलगांव(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): ऑनलाइन धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार कोल्हे नगर निवासी निशांत कोल्हे नामक शक्स के खिलाफ बीती रात और एक मामला दर्ज किया गया है. इसमें निशांत पर अपने किसी मित्र का एटीएम कार्ड लेकर फर्जी कार्ड से ठगने का आरोप है.
इस मामले में बजाज फाइनांस कंपनी के औरंगाबाद स्थित कार्यालय के प्रबंधक जहीरूद्दीन शेख ने 18 मई को रामानंद नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. मामले की तहकीकात के दौरान निशांत द्वारा कई अन्य फाइनांस कंपनियों को चूना लगाने की बात उजागर हुई. गुरुवार रात निशांत के खिलाफ दिग्विजय चत्रे नामक एक अन्य व्यक्ति ने भी रामानंद नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. उसने दिग्विजय का एसबीआई बैंक का डेबिट कार्ड दिसंबर-2017 से 23 मई 2018 के दौरान इस्तेमाल करने के लिए लिया था. इस दौरान निशांत ने कार्ड का क्लोन (फर्जी) तैयार कर अनुचित व्यवहार किया.