धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):शिरपुर में धुलिया क्राइम ब्रांच की पुलिस ने बीती रात आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे छः सटोरियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से ३६ हजार ८३० रुपए नकदी और एक मोबाइल फोन सट्टे का हिसाब-किताब मिला है।
तेज़ समाचार को मिली जानकारी के अनुसार बीती रात प्रभारी पुलिस अधीक्षक विवेक पानसरे को सूचना मिली कि शिरपुर शहर में एक व्यक्ति आईपीएल के सरराईजर्स हैदराबाद विरुध्द केकेआर कलकत्ता के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा बुक कर रहा है। क्राइम ब्रांच पुलिस इंस्पेक्टर हेमंत पाटील ने मुखबिर की सूचना पर तस्दीक की गई तो एक व्यक्ति चालू मोबाइल लिए हुए कोड वर्ड में आईपीएल का सट्टा लिखते मिला। पूछताछ करने पर उसने सट्टा बुक करने की बात कबूल ली। आरोपी सचिन दगडूलाल जैन (३२, रा़ मोतीलाल नगर, रिक्रीयेशन नगर शिरपूर ने कबूला की मोबाइल फोन पर ऐप्प डाउनलोड करा कर वह लोगो से सट्टा ले रहा था ।
आरोपी सचिन के साथ पुलिस ने अन्य पांच राहुल वेलपांडे, राहुल ठाकरे, संकेत दगडूलाल जैन, पराग जयकुमार जैन, अनुराग जयकुमार जैन शिरपुर निवासी को मौके पर सट्टा खेलते हुए दबोच लिया है । उनके पास से मोबाइल एवं हिसाब-किताब के दस्तावेज मौके पर जब्त किए गए। अभियुक्तों के खिलाफ शिरपुर पुलिस स्टेशन में सूचना प्रौद्योगिकी कानून 2000 तथा सूचना प्रौद्योगिकी कानून द दुरुस्ती २००८ की धारा ६५, ७२ (अ), ८४ (ब) व महाराष्ट्र जुआ कानून की धारा १२ (अ)अनुसार दर्ज कराया गया है ।अगली जांच पड़ताल क्राइम ब्रांच पुलिस अधिकारी निरीक्षक हेमंत पाटील कर रहे हैं ।