नंदुरबार (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):अक्कलकुआं स्थित डिपो में चालक-परिचालकों की कमी ने कई मार्गों पर बसें बंद करवा दी है. सूत्रों के मुताबिक अक्कलकुआं-जलगांव बस हाल ही में लगातार तीन दिनों तक बंद रखी गई थीं. अन्य कई मार्गों की बस सेवा भी बाधित रही.
अक्कलकुवा-बरहानपुर बस चालक-परिचालक के अभाव में बंद रहने की शिकायत यात्रियों की ओर से की जा रही है. यह बस कभी भी रद्द की जा रही है. अक्कलकुवा-वाशिम यह लंबे रूट की बस अनेक कारणों से रद्द होती रही है. अब यह बस बंद किए जाने की जानकारी डिपो प्रशासन की ओर से दी गई है.
नहीं हैं पर्याप्त चालक-परिचालक
अक्कलकुवा डिपो में पर्याप्त चालक-परिचालक नहीं होने के कारण अनेक बसें डिपो की सुविधा अनुसार चलाई जा रही हैं. डिपो प्रमुख अनुजा दुसाने ने बताया कि वर्तमान में डिपो में क्षमता से आधे चालकपरिचालक हैं. अनेक पद रिक्त हैं. उक्त पद भरने की आवश्यकता है. अक्कलकुवा डिपो से इस संबंध में वरिष्ठ स्तर पर बार बार पत्राचार किए जाने के बावजूद भी नजरअंदाज किया जा रहा है. अनेक कर्मचारी अवकाश पर चले जाते हैं. अनेक कर्मचारी लंबे रूट से थके-हारे आते हैं. ऐसे बहुत सारे कारणों से बस फेरियां रद्द करनी पड़ रही है.