धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):सोनगीर पुलिस थाना क्षेत्र में एक गोवंश परिवहन करने वाले वाहन चालक से दो हजार रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में पुलिस ने वाहन चालक की शिकायत पर सोनगीर के दो व्यक्तियो के खिलाफ रंगदारी मांगने की एफआईआर दर्ज कराई फिलहाल पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगरा मुंबई रोड स्थित सोनगीर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित सरवड़ गांव परिसर में शिरपुर बाजार में से पांच बैल गों वंशो का परिवहन महिंद्रा पीकअप एम एज 18 ए ए 6276 द्वारा किया जा रहा था इसी बीच प्रशांत पंढरीनाथ माली तथा आशीष किशोर पाटिल निवासी सोनगीर ने वाहन चालक मंगल तुकाराम गोपाल 20 के वाहन को रुकवाया और गैरकानूनी तरीके से गोवंश की तस्करी करने का आरोप लगाया और मार्ग परिगमण करने हेतु दो हजार रुपये की हफ़्ताखोरी फिरौती की मांग की जिस में वाहन चालक की इच्छा फिरौती नहीं देने के होने के कारण उसने अभियुक्तों की शिकायत सोनगीर पुलिस से की जिस में पुलिस ने जांच पड़ताल कर वाहन चालक मंगल तुकाराम गोपाल की शिकायत पर IPC की धारा349 , 358 ,34 अनुसार प्रशांत पंढरीनाथ माली तथा आशीष किशोर पाटिल के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है ।मामले की तफ्तीश पुलिस हेड कांस्टेबल पी पी मोरे कर रहे हैं ।


