धुलिया (वाहिद काकर ):बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोती गयी इस दौरान धुलिया ज़िला परिषद अध्यक्ष शिवाजी राव दहिते की कानशिला पर एक भीम अनुयायी पत्रकार ने जोरदार थप्पड़ मार दिया जिस के निषेधार्थ ज़िला परिषद कर्मियों ने काम बंद पुकारा वही डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के अनुयायियों ने प्रतिमा पर कालिक पोतने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रतिमा के समक्ष सुबह से लेकर दोपहर तक आंदोलन किया जिस के कारण दिन भर ज़िला परिषद तथा कलेक्टर ऑफिस के आसपास का मामला गरमाया है।

बुधवार की सुबह ज़िला परिषद परिसर में लगी डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की आदम कद प्रतिमा को असंतोषी समाज घटकों ने रात के समय बिजली गुल होने के कारण इस का फायदा उठाकर प्रतिमा पर कालिक लगा दी .खबर जंगल की आग की तरह शहर में फैल गई अंबेडकरी समाज के सभी दलों के नेता एम जी धिवरे, वाल्मिक दामोदर, संजय पगारे, शशिकांत वाघ, किरण जोंधळे, शंकर थोरात, बाबुराव नेरकर, सुरेश लोंढे, अनिल दामोदर आदि ज़िला परिषद परिसर में प्रतिमा के सामने इकट्ठे होकर घटना का निषेध व्यक्त कर अभियुक्तों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करने लगे और प्रतिमा के समीप आंदोलन शुरू रखा इस दौरान उन्होंने ज़िला परिषद अध्यक्ष शिवाजी राव दाहिते को ज़िला परिषद में आने कहा जिस में दाहिते नासिक जा रहे थे घटना का पता लगते ही वापस धुलिया की ओर लौटे इस बीच ज़िला परिषद में आते ही आंनद सँदेणे ने घटना से क्रोधित होकर ज़िला परिषद अध्यक्ष शिवाजीराव दाहिते की कानपट्टी में एक थप्पड़ जड़ दिया जिस पर शिवाजी राव दाहिते ने कहा कि भावनाओं में इस प्रकार हाथ उठाया जाता है तथा चुनाव सामने होने के कारण असामाजिक तत्वों के द्वारा इस प्रकार की घटनाएं अंजाम दिया गया है ।
प्रशासन ने कराई मूर्ति की स्वच्छता
अपर पुलिस अधीक्षक विवेक पानसरे तथा शहर अनुविभागीय अधिकारी गणेश मिशाल
ने हाथो से प्रतिमा को स्वच्छ जल से साफ किया तथा पुष्प अर्पित कर दलित समुदाय के वरिष्ठ नेताओं ने भी पुष्प माला पहनाकरबाबा साहब को मानवंदना पेश की है ।
ज़िला अधिकारी से मुलाकात
ज़िला परिषद स्थित डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोतने की घटना के संदर्भ में जनपद पंचायत अध्यक्ष शिवाजी राव दाहिते ने ज़िला कलेक्ट्रेट राहुल रेखावार से मुलाकात कर घटना क्रम की जानकारी दी जिस में उन्होंने कहा कि आप ने मारपीट के मामले को सयंम से लेकर शहर के माहौल को खराब होने से बचाया है । इस दौरान दलित समुदाय ने भी ज़िला अधिकारी रेखावार से भेंट कर घटना के आरोपियों को
तुंरत गिरफ़्तार करने की मांग की है ।
ज़िला परिषद में काम बंद आंदोलन तथा कला दिन
जिला परिषद अध्यक्ष शिवाजी राव दाहिते पर दलित समाज के पत्रकार ने घटना से क्रोधित होकर उन पर हाथ उठाया था जिसके निषेधार्थ जिला परिषद के सभी कर्मचारियों ने एक दृश्य काम बंद आंदोलन किया जिस में ज़िला परिषद के सभी प्रकार के कर्मचारियों ने सुबह से काम बंद आंदोलन कर दाहिते से हुई मारपीट का निषेध जताया है ।
शिवाजी राव दहिते ने कहा कि समाज में भ्रम का माहौल तथा समरसता को तार-तार करने हेतु एक साजिश के तहत, महापुरुषों के मूर्ति पर कालिख पोता जा रहा है. ऐसे तत्व मूल रूप से भारत के संस्कृति तथा महापुरुषों के सामाजिक योगदान का खुल्लम- खुल्ला अपमान कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि बाबा साहब की प्रतिमा खुले में नहीं थी. कालिक पोतने मे काफी समय लगा होगा. पुलिस चाहे तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कारनामे में शामिल व्यक्ति की पहचान आसानी से हो सकती है ।
शिवाजी राव दाहिते
अध्यक्ष ज़िला परिषद धुलिया
प्रशासन अपना काम कर रहा है । ज़िला परिषद में लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाले जा रहे हैं।पुलिस अपना काम कर रही है । घटना निंदाई है । मार खाने के बाद भी ज़िला परिषद अध्यक्ष शिवाजी राव दाहिते ने सयंम रखा उनके द्वारा उठाए गए कदम की सराहना है। जल्दी ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
राहुल रेखावारजिलाधिकारी धुलिया




