शिरपूर (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):महाराष्ट्र शासन की ओर से ‘महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल’ की तरफ से दिया जानेवाला वसुंधरा पुरस्कार २०१८ राज्य मे प्रथम आई शिरपूर वरवाडे नगरपरिषद को कल बंबई मे तीन लाख नगद ,स्मूतीचिन्ह, सन्मानपत्र देकर मुख्यमंत्री,पर्यावरणमंत्री,आदी ओं की प्रमुख उपस्थिती मे 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के औचित्यपर दिया गया। विशेष बात ये है की सभी महानगरपालिका,नगरपरिषद मे शिरपूर की वरवाडे नगरपरिषद राज्य मे प्रथम आई है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथो कल ता.६ बुधवार को सबेरे १० बजे यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान, नरिमन पॉईंट बंबई मे शिरपूर वरवाडे नगरपरिषद को पाणी आपुर्ती,नाले के गंदेपाणी का व्यवस्थापन, कुडा व्यवस्थापन,पर्यावरण इन चार मुद्दो के आधारपर वसुंधरा पुरस्कार २०१८ दिया गया। इस अवसरपर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पर्यावरणमंत्री रामदास कदम,पर्यावरण राज्यमंत्री प्रवीण पोटे, राज्य के मुख्य सचिव दिनेशकुमार जैन, पर्यावरण विभाग के सचिव सतिश गवई, महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडळ के अध्यक्ष मिलिंद मैसहकर,सदस्य डॉ. पी. अनबलगन इनकी प्रमुख उपस्थिती रही। वही पुरस्कार स्विकारने के लिये नगरपरिषद की अध्यक्षा जयश्रीबेन पटेल, उपनगराध्यक्ष भुपेशभाई पटेल,मुख्याधिकारी अमोल बागुल एवंम पार्षद उपस्थित थे।
भूतपूर्व शिक्षामंत्री तथा वर्तमान विथायक अमरिशभाई पटेल ने पिछले ३३ वर्षो से किये अथव प्रयासों की बदोलत शिरपूर वरवाडे नगरपरिषद कई प्रथम क्रमांक के राज्य एवंम राष्ट्रस्तरीय पुरस्कार जीत चुकी है।



