धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):धुलिया शहर में साक्री रोड स्थित सत्य साईंबाबा कॉलोनी परिसर में गत दिवस विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सभा का आयोजन किया गया था. .शहर में पांझरा नदी के दोनों किनारों पर साढ़े पांच किलोमीटर एरिया में रास्तों का काम तेजी से चल रहा है, महानगर पालिका के चुनाव से पहले इन रास्तों का काम पूरा होने की उम्मीद है. यह विश्वास भाजपा विधायक अनिल गोटे ने जताया है। .


