धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):महाराष्ट्र सेल्स एंड मेडिकल रिप्रजेंटेटिव एसोसिएशन के तत्वावधान में धुलिया नंदूरबार ज़िले के समस्त दवा प्रतिनिधि अपनी मांगों को लेकर गुरवार को हड़ताल पर रहे। साथ ही मोर्चा निकाल कर ज़िला अधिकारी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया ।
इस मौके पर सचिव अजय चौधरी ने कहा कि भारतीय दवा उद्योग को जीवित रखने के लिए ऑनलाइन दवा शॉपिंग पर प्रतिबंध लगाया जाए और केंद्र सरकार ने दवाइयों पर लगाया हुआ जीएसटी टैक्स फ्री किया जाने आदि सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन ज़िला अधिकारी को सौपा हैं ।
महाराष्ट्र सेल्स एंड मेडिकल रिप्रजेंटेटिव एसोसिएशन ने सौपे ज्ञापन में बताया है कि दवाओं की आनलाइन बिक्री पर तुरंत रोक लगाई जाए। जीवनरक्षक दवाओं पर उत्पाद शुल्क व टैक्स भी कम करना चाहिए। राज्य व केंद्र सरकार की ओर से सेल्स प्रमोशन इंपलाइज एक्ट का पालन शत प्रतिशत किया जाए। दवा प्रतिनिधियों को न्यूनतम बीस हजार रुपया घोषित किया जाए। आठ घंटे काम के अधिकार को लागू किया जाए। गर्भावस्था में महिलाओं को दी जाने वाली प्रसूति अवकाश घोषित कानून का कड़ाई से लागू किया जाए सार्वजनिक क्षेत्र के दवाई उत्पाद कारखानों को पुनर्जीवित किया जाए तथा निजीकरण बंद करने के अलावा मांगे की पूर्ति हेतु इस अवसर पर कॉम एलएम राव कॉम मनोज मराठे कॉम अमोल निशाने कॉम प्रशांत वाणी योगेश माली सचिन पारोले कर आदि ने निवासी ज़िला अधिकारी अंतुर्ली कर को ज्ञापन सौंपकर मांगे पूरी नहीं गई तो तेरे आंदोलन करने की चेतावनी दी है ।


