आगर. पूर्व सपा नेता अमर सिंह और जयाप्रदा आगर मालवा जिले में तांत्रिक क्रियाओं के लिए फेमस नलखेड़ा के सिद्धपीठ मां बगुलामुखी मंदिर में पहुंचे. यहां दोनों ने विशेष पूजन-अनुष्ठान किया. इसके बाद अमर सिंह ने उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणामों पर इशारा करते हुए कहा कि दुष्टों का अंत होना शुरू हो गया है. मैं इसके लिए माता का धन्यवाद देने आया हूं. योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ करते हुए अमर सिंह बोले, योगी उत्तर प्रदेश के ओझा हैं. सपा उत्तर प्रदेश का भूत है. अब योगी यहां से भूत को भगाएंगे. इस मौके पर राम मंदिर निर्माण के बारे में अमर सिंह ने कहा कि मंदिर बनना चाहिए. इस मामले को अहिंसा के जरिए सुलझाएं. अमर सिंह ने बीजेपी में शामिल होने की संभावनाओं को भी खारिज नहीं किया.
इस यात्रा के दौरान अमर सिंह ने संघ के कद्दावर प्रचारक माखन सिंह से भी मुलाक़ात की. माखन सिंह सहित क्षेत्र के अन्य बीजेपी नेताओं ने अमर सिंह और जयप्रदा को मां बगलामुखी मंदिर की तस्वीर भेंट की. अमर सिंह और जयप्रदा ने मंदिर के समीप स्थित एक आश्रम में देर रात लगभग दो घंटे तक रूके रहे. इस दौरान 11 पंडितों की मौजूदगी में विशेष हवन भी किया.