धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):रविवार की दोपहर एक बजे के बीच मालेगांव रोड स्थित नर्सरी के पिछवाड़े की झाड़ियों में सूखे पत्ते और पेड़ में अचानक से आग लग गई दमकल विभाग ने समय पर पहुँच कर आग पर काबू पाया है ।
मालेगांव रोड स्थित अग्रवाल नगर में भारत नर्सरी के पिछवाड़े में बड़ी संख्या में सूखे बांस के पेड़ है । रविवार की दोपहर के समय तेज धूप में हवा के संपर्क में सूखे पत्ते और बांस के टकराने से चिंगारी निकलने से पत्तों में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण करने लगी लेकिन समय पर आग पर दमकल कर्मियों ने पानी की मार कर आग पर काबू पाया जिसके कारण आसपास के इलाके में आग फैलने से पहले ही काबू पाया गया है ।


