अकोला(अवेस सिद्दीकी):शहर मे घरफोड़ी तथा चोरियों की घटनाओ का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ रहा है। शहर मे इस समय चोर बेखौफ नजर आरहे है रात के अंधेरे की वारदात तो दूर दिन के उजाले मे भी माल,आभूषण उडाने मे शहर मे चोर सक्रिय है एवं पुलीस को मानो सांप सुंघ गया है शहर की पुलीस कार्य प्रणाली पर नागरिक प्रश्नचिन्न निर्माण कररहे है क्या पुलीस को किसी बडी घटना का इंतेजार है।पिछले कुछ माह मे महानगर मे घरफोडी तथा चोरी की अनेक घटनाएं घटी है। हर माह मे करीब 25 से 30 चोरियां हो रही है। रास्ते पर चैन खींचने की घटनाएं तो किसी को गंभीर रूप से घायाल करने की घटनाए थमने का नाम नही ले रही सभ्य नागरिको मे खौफ है तो दबंग खुश है अपराधी सर उठा रहे है अपराधी बेखौफ रूप से घटनाओ को अंजाम देने मे सक्रिय नजर आरहे है।इन घरफोडी तथा चोरी की घटनाओं मे किसी न किसी टोली का हाथ रहता है। कुछ दुसरे प्रांतो से आए चोंरो की टोलियां भी इन कामों के लिए सक्रिय है।जब इस संदर्भ मे आम नागरिक उचित रूप से मालुमात रखते है तो पुलीस को गुप्त रूप से अपराधीयो की खबर क्यो नही मिलती आखीर जिला पुलीस एवं शहर पुलीस प्रशासन को कीस का इंतेजार है? शहर मे सक्षम कानूनी व्यवस्था क्यो निर्माण नही हो पारही नागरिको के घर तो घर शहर की शालाए भी इन बदमाशो से सुरक्षीत नही यह इतने सक्षम हो गए है की कही भी सेंध मार सक्ते है।कही ऐसा तो नही शहर पुलीस ही अपराधीयो को संरक्षण दे रही है आखीर कब और कैसे अकोला वासी सुरक्षित कानूनी व्यवस्था मे सुकून की सांस लेंगे।
पुलीस सुरक्षा हुई ढूल मूल नागरिक संवय बरतें सावधानी
चोरी या किसी के घर मे दाखल होने इसी तरह खतरे की सूचना देने वाले अलार्म सिस्टिम घरों मे लगना चाहिए। प्लैंट मे रहने वाले लोगो ने अपरिचित लोगो को सोसायटी मे प्रवेश नही देना चाहीए।नागरिक भी इस ओर पूरी तराह ध्यान दे कि शहर मे घरोे की चोरी की घटनाएं आम हो गयी है। जिसके कारण लोेग अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे है। पुलिस द्वारा तो गश्त होती ही है। लोगो ने अपने घरो तथा फ्लैट सीस्टिम के लिए ही यदि हो सके तो सुरक्षा रक्षक रखना चाहिए। जिससे रातभर उनके घरों की देखरेख हो सके। समय पड़ने पर तुरंत पुलिस थाने मे सुचना देनी चाहिए तभी ठिक ढंग से घरो की सुरक्षा हो सकेगी तथा चोरी की घटनाएं रोकी जा सकेगी शहर पुलीस तो सुस्त है आप सवय ही सुरक्षा के इंतेजाम करे
अघोषित लोड़शेड़िग से लोगो के हाल बेहाल चोरो को मिल रहा बढावा
शहर तथा जिले मे महावितरण द्वारा अघोषित लोड़शेडिंग शुरू कर दी गयी है। कोई क्षेत्र ऐसा नही है जहां लोड़शेडिंग न हो रही हो। इन भीषण गर्मी के दिनों मे लोडशेडिंग के कारण लोगो के हाल बेहाल हो रहे है तो चोरो को बढावा मिल रहा है एवं वे वारदात को अंजाम देने मे सक्रिय हो रहे है।महानगर के अनेको क्षेत्रों मे रखरखाव के नाम पर घंटो बिजली बंद रहती है।