धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई के बाद भी अवैध रेत खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला मुख्यालय धुलिया सहित क्षेत्र में लगातार अवैध रेत परिवहन का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। माइनिंग विभाग कार्रवाई तो कर रहा है किन्तु पूरी तरह रोकने में पूर्णतः असफल हो रहा है।
सोनगीर मंडल अधिकारी ने फिर एक बार मंगलवार की शाम दबिश देकर तीन डंपरों में चोरी की रेत परिवहन करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है .सोनगीर पुलिस स्टेशन तथा नरड़ाना पुलिस स्टेशन की सीमा क्षेत्र में प्रतिदिन पुलिस की नाक के नीचे से रेत का अवैध परिवहन खुलेआम किया जा रहा है . राजस्व विभाग ने ज़िला अधिकारी राहुल रेखावार के कड़े निर्देश पर पिछले तीन दिनों में यह दूसरी कारवाई रेत माफिया पर की है. जिसमे राजस्व विभाग ने तीन डंपरों को जब्त कर करीब दस लाख बीस हजार रुपये की रेत समेत डंपर बरामद कर नासिक के तीन वाहन चालकों के खिलाफ बालू खनन चोरी का मामला दर्ज कराया गया है .
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनगीर टोल प्लाजा के समीप सरवड़ चोराहे मोड़ पर राजस्व विभाग ने रेत के अवैध परिवहन करने वाले तीन डंपरों की जांच की जिस में तीनों वाहनों में चोरी की रेत परिवहन करते हुए पाया गया मंडल अधिकारी दिगंबर रामदास ठाकुर की शिकायत पर नासिक निवासी तीनो वाहन चालक दिलीप शिवाजी जम दौड़े , बालू शिवराम माली रामदास नत्थू टीले पर ईपीसी की धारा 379 तथा गौण खनिज अधिनियम के तहत सुंदरी पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई गई है ।