अकोला(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):कारंजा लाड निवासी नसीब उल्लाह रहीम उल्लाह 28ने अकोला आरपीएफ थाने मे शिकायत दर्ज कराई थी के पूर्णा-अकोला पैसेनजर 57584 से सफर के समय गाडी अकोला स्टेशन के प्लॅटफॉर्म 5 पर रुकी जब शिकायत करता जनरल कोच मे सो रहे थे किसी अज्ञात ने उनके पास रखे हुए 50 हजार रुपय ले उडा है।इस संदर्भ मे रेसुब अकोला के प्रभारी निरीक्षक लांजेवार के मार्गदर्शन मे रेसुब की टीम के प्रभारी आर एन यादव सिटी अनुप अब्राहम एच सी इन जी गवई आदी ने जांच आरंभ कर दि थी टीम को गष्त करते समय दो व्यक्ती गुलजार पुरा निवासी युनूस खान मुस्तफा खान 50 एवं शिवसेना वसाहत निवासी कैलाश ईश्वर बोंडाफले25 संशयित अवस्था मे दिखाई दिए टीम ने उन्हे धर दबोचा एवं थाने मे जांच पडताल की जिसमे दोनो के पास से करीब 50 हजार रुपय बारामद हुए एवं उनहोने नसीब उल्लाह से चुराने की घटना को कबूल किया जरुरी जांच पडताल के बाद अकोला अरपीएफ की टीम ने अभियुक्तो को जीआरपी के हवाले किया इस संदर्भ मे जीआरपी ने उनके खिलाफ भादवी की धारा 379,34 के अनुसार अपराध दर्ज कर आगे की कारवाई जारी की है