• ABOUT US
  • DISCLAIMER
  • PRIVACY POLICY
  • TERMS & CONDITION
  • CONTACT US
  • ADVERTISE WITH US
  • तेज़ समाचार मराठी
Tezsamachar
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा
No Result
View All Result
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा
No Result
View All Result
Tezsamachar
No Result
View All Result

अकोला: घटा नही बल्की शहर में बढ़ा रहा प्रति दिन 68 टन कचरा,शहर में लगे है कूड़े के अंबार

Tez Samachar by Tez Samachar
June 23, 2018
in अकोला
0
अकोला: घटा नही बल्की शहर में बढ़ा रहा प्रति दिन 68 टन कचरा,शहर में लगे है कूड़े के अंबार

अकोला(अवेस सिद्दीकी) :स्वछ भरत मिशन के करीब 4 साल पूरे होने के बावजूद शहर में कचरा निस्तारण की कोई उचीत सुविधा नही है,यही कारण है कि शहरो में कचरे के ढेर लगे हुए है बढ़ती आबादी और शहरीकरण के कारण कूड़े की समस्य विकराल रूप धारण कर चुकी है वही सरकार,अकोला नगर निगम प्रशासन की कोशिशों की रफ्तार बेहद सुस्त है।स्वछ भारत के आंकड़े चिख चिख कर गवई दे रहे है।साल 2016 में करीब 190 टन प्रति दिन कचरा निकलता था जो ग्रामीण क्षेत्रो के नगर निगम में आने की वजह से 2017-18 में बढ़ कर करीब 220 टन जा पहुँचा है जो प्रतिदिन नायगांव परिसर में डाला जाता है जिससे नायगांव समवेत अकोट फाइल के नागरिक परेशान है,विभिन्न सामाजिक संगठनों ने धरने, रास्ता रोको आदि आंदोलन किए जिनके संघर्ष को कामयाबी मिलने की संभावना है अन्य मेट्रो सिटी जैसे अकोला महानगर में भी कचरे का निस्तारण किए जाने एव व्यर्थ कूड़े पर प्रक्रिया कर दोबारा इस्तेमाल में लाने हेतु नगर निगम ने उचीत कदम उठाए है,नगर निगम के आरोग्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कचरे का निस्तारण कर दोबारा इस्तेमाल की प्रक्रिया पर काम जल्द ही आरंभ होंगा इसी के चलते नगर निगम ने शहर से करीब 15 किमी दूरी पर ग्राम भोड में ई-क्लास की 7.5 हेक्टर जमीन पर निस्तारण प्रक्रिया प्लांट होंगा जहा कचरे से निकलने वाली वस्तुएं जिनका दोबारा उपयोग संभव है इस पर विभिन्न प्रक्रियायो द्वारा(गार्बेज टू ग्रनुअल कन्वर्ट) कर दोबारा इस्तेमाल किया जायेगा तथा जिस कचरे पर प्रोसेस असंभव होंगा उसे लैंड फिल साईट में डाल दिया जयेगा कुल मिलाकर यह होंगा की नायगांव परिसर से कचरा पूर्ण रूप से उठाकर प्रोसेस हेतु भोड भेजा जायेगा तथा नायगांव के जिस परिसर में अभी कचरा है वहा परिसर नागरिको के लिए बाल उद्यान बनाए जाने की संभावना है अब देखा यह है कि कही यह भी तो आश्वासन का चॉकलेट नही।कचरे के निस्तारण का ठेका पद्धत से श्री श्री रविशंकर ग्रुप को दिया गया है जो पूर्ण रूप से खर्च कर इससे आने वाली आय ग्रुप की होंगी जिसमे नगर निगम का कोई हिस्सा नही होंगा।प्लांटेशन एव अन्य सुविधाओं हेतु नगर निगम द्वारा ई-निविदा मंगाई जायेंगी नगर निगम द्वारा लिए गए इस फैसले को जिलाधिकारी ने भी आज्ञा देने की जानकारी  है।नगर निगम द्वार उठाए गए इस कदम की वजह से नायगांव वासियो को कचरे से मुक्ती मिलने की आशंका है।या फिर ऐसा न हो कि अन्य योजनाओं की तराह यह भी एक सुंदर सपना बन कर रह जाए


इन मेट्रो की भी हालते खराब

दिल्ली
करीब 11 हज़ार मेट्रिक टन कचरा रोजाना।3000 मेट्रिक टन कूड़े पर प्रोसेस किया जाता है बाकी लैंड फिल साइट में भेजा जाता है

चेन्नइ
रोजाना करीब 5600 मेट्रिक टन।4500 टन कूड़ा लैंडफिल साईट में भेजा जाता है।कोएम्बतूर में सब्जी से बिजली बनाने का भी प्लांट है

मुम्बई
रोजाना 9000 मेट्रिक टन कूड़ा निकलता है।2000 मेट्रिक टन का ही हो पाता है निस्तारण ।बाकी लैंडफिल साइट में भेजा जाता है

कोलकाता
रोजाना निकलता है 9000 मेट्रिक टन कचरा4000 मेट्रिक टन कूड़ा लैंडफिल साइट में भेजा जाता है प्रतिदिन


विद्यार्थियों के लिए उपलब्धि

नगर निगम के इस कदम से प्रदूषण मुक्त अकोला संभव है परिसर का वातावरण स्वस्थ बन जाएगा ,बेरोजगारी कम हो सकती है कई युवाओ को रोजगार मिलेगा स्वच्छ और साफ अकोला संभव है इंजीनियरिंग छात्र रिसाइक्लिंग प्रक्रिया सीख सकते हैं।इसी माध्यम से छात्र प्रशिक्षण ले सकते हैंl मैकेनिकल और केमिकल इंजीनियरिंग छात्र इस परियोजना से सीख सकते हैं। यह अकोला के लिए अच्छी खबर है एव नगर निगम प्रशासन बधाई का पात्र है

प्रा.राहुल इंगले

बाल उद्यान बनाया जाए

अकोला नगर निगम के अधिकारीयो  एव  पदाधिकारीयो ने नायगांव स्थित डंपिंग ग्राउंड हटाने का जो फैसला लिया है यह ऐतेहासिक कदम है एव इस कदम को सुनहरे शब्दो में लिखा जायेगा । इस जगह पर आरोग्य केंद्र ,बगीचे,प्ले ग्राउंड,और गरीबो केलिए प्रधान मंत्री आवास योजना बनाई जाए,डंपिंग ग्राउंड हटने से सब से ज्यादा फ़ायदा परिसर के नागरिकों के साथ साथ अकोट फाइल नागरिको को भी होगा जो विगत कइ सालो से दूषित हवा में सांस ले रहे है एव विभिन्न बीमारियों लिप्त नजर आरहे है

अ.राजीक खान सिविल इंजीनियर अकबर प्लाट

प्रशासन का कदम सराहनीय

विगत कई वर्षों से मैंने एव अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नायगाव स्थित डंपिंग ग्राउंड को हटाने के लिए कई बार नगर निगम आयुक्त जिलाधिकारी को यहां के लोगों को होने वाली तकलीफ और परेशानियों से अवगत कराया था और कई बार जनता को साथ में लेकर जनआंदोलन धरने प्रदर्शन भी किए और आखिरकार हम सभी की कोशिश पूरी हुई और अब नायगाव वासियों के साथ-साथ अकोट फाइल की तमाम लोगों की परेशानी स्थाई रुप से दूर हो रही है जो बड़े ही खुशी की बात है परिसर के सौन्दरीकरण कर पेड़ पौधे लगाए जाए जिससे वह का  वातावरण भी शुद्ध हो और वहां के लोगों को स्वस्थ हवा मिल

सैय्यद नासीर
सामाजिक कार्यकर्ता

पर्यवरण होंगा सुरक्षित

रिसायकलिंग साधारण शब्दो मे कहे तो ऐसी चीजों को  उपयोग में लाने लायक बनाना जिसे उपयोग किया जा चुका है रिसीयकलिंग प्रोसेस पर्यावरण को सुरक्षित रखने में हमारी मदद करती है रिसीयकलिंग की वजह से हवा पानी कम प्रदूषित होता है जिससे कि हमे कम ऊर्जा की जरूरत पड़ती है1)एक टन प्लास्टिक या कागज़ को रिसीयकलिंग करने से 2600 लीटर तेल या 27000 लीटर की बचत होती है
2) एक सिंगल बोतल को रिसीयकलिंग करने से इतनी ऊर्जा बचती है जिससे एक 60वॉट के बल्ब को 6 घंटे तक चलाया जा सकता है।
नगर निगम का यह बहुत ही उचित कदम है अन्य मेट्रो सिटी जैसे अकोला में भी कचरे का निस्तारण होना खुशी की बात है।इस प्लांट की वजह से शहर में नए रोजगार निर्माण होने की संभावना है।विद्यर्थियों के साथ साथ प्रशिक्षणार्थी को भी लाभ होंगा

डॉ जावेद मोहम्मद खान

श्री-श्री रविशंकर ग्रुप भी बधाई का पात्र

डंपिंग ग्राउंड को नायगांव परिसर से हटाने हेतु मैन गए साल ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को निवेदन दिया था।तथा उन्हें अवगत कराया था कि परिसर के करीब 1लाख 25 हजार नागरिक परेशान है एवं विभिन्न बीमारियों में लिप्त हो रहे है कई नागरिको की तो मौत तक हुई है मेरे साथ साथ कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने  इसे हटाने के संदर्भ में आंदोलन किए इन्ही के साथ मेरे प्रयासों को सफलता मिली एवं आने वाले कुछ समय मे परिसर से डंपिंग हट जयेगा इस कि काफी खुशी है।नगर निगम के साथ साथ रविशंकर ग्रुप भी बधाई का पात्र है जिन्होंने नगर निगम को प्रोत्साहित किया।
इस रिसायकल की वजह से बिजली निर्मिति प्लांट भी निर्माण किया जासकता है। प्लांट निर्माण की वजह से महिलाओं एवं युवाओ को रोजगार मिलेगा साथ ही औद्योगिक आय बढ़ेगी

पार्षद पराग कांबळे

Previous Post

साक्री: नासिक ST बस की ट्रक से भिड़ंत, 15 यात्री गंभीररूप से घायल

Next Post

GOA: बीच पर अब नहीं ले पाएंगे सेल्फी

Next Post
GOA: बीच पर अब नहीं ले पाएंगे सेल्फी

GOA: बीच पर अब नहीं ले पाएंगे सेल्फी

  • Disclaimer
  • Privacy
  • Advertisement
  • Contact Us

© 2025 JNews - Premium WordPress news & magazine theme by Jegtheme.

No Result
View All Result
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा

© 2025 JNews - Premium WordPress news & magazine theme by Jegtheme.